दुर्गम इलाके में हॉर्टी टूरिज्म की दिशा में बढ़े कदम
अबिकल उत्तराखण्ड ब्यूरो
नैनीडांडा।उत्तराखंड का उपेक्षित पौड़ी जिला। पौड़ी जिले का बेहद दुर्गम व सुदूर इलाका। पिछड़ा होने के कारण यह इलाका राठ के नाम से भी जाना जाता है।
नैनीडांडा ब्लॉक। इस इलाके में बागवानी की दिशा में अहम पहल हो रही है।
इस इलाके को हॉर्टी टूरिज्म का केंद्र बनाने की दिशा में कोशिशें हो रही है।नीदरलैंड का उच्च कोटि का सेब की नर्सरी तैयार हो गयी है।
पौड़ी के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि आज अगस्त क्रांति के ऐतिहासिक दिन कलासन नर्सरी ,हिमांचल से पौध मिली।
पौडी जनपद के किसानो को उच्चकोटि के सेव के पौधें उपलब्ध कराने की दिशा में जनपद के नैनीडांडा स्थित पटेलिया फार्म में Netherlands से आयातित लगभग 10000 रूट्स्टाक्स लगाने का कार्य समाप्त हुआ .
पटेलिया फार्म को जनपद के किसानो के लिए ट्रेनिंग सेंटर के रूप में विकसित करने के अलावा रामनगर से निकट होने के कारण दिल्ली के पर्यटकों के लिए Horti-Tourism के केन्द्र के रूप में भी विकसित किया जा रहा है .
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245