लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ। भाजपा नेता कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी और 1 लाख के इनामी बदमाश राकेश पाण्डेय को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और माफिया डॉन रहे मुन्ना बजरंगी के करीबी हनुमान पांडेय उर्फ राकेश पांडेय को उत्तर प्रदेश UP STF ने लखनऊ में मार गिराया. 1 लाख के इनामी रहे हनुमान पांडेय से यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में रविवार की तड़के हुई. हनुमान पांडेय मऊ के कोपागंज का रहने वाला था और कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल था.

बताया जाता है कि मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या के बाद हनुमान पांडेय मुख्तार अंसारी के गैंग का बड़ा शूटर बन गया था. हनुमान पांडेय बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के गैंग डी-5 का सबसे सक्रिय सदस्य था. वो मुख्तार के साथ मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह समेत 2 लोगों की हत्या के मामले में भी आरोपी था.
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक एक गाड़ी में 5 लोग सवार थे, जिनके हमला करने पर पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. गोलीबारी में हनुमान पांडेय उर्फ राकेश पांडेय की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग भागने में सफल रहे.

मऊ के कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडेय कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल था. मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह और अन्य की दोहरे हत्याकांड में भी मुख्तार अंसारी के साथ हनुमान पांडेय आरोपी था. एनकाउंटर में मारे गए इनामी बदमाश राकेश पांडेय का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. राजधानी लखनऊ सहित रायबरेली, गाजीपुर व मऊ में 10 मुकदमे गंभीर धाराओं में पंजीकृत हैं.
हनुमान पांडेय चर्चित भाजपा नेता कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी आरोपी था. बता दें कि 2005 में विधायक रहे कृष्णानंद राय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी.