गांव की महिलाओं ने योग दिवस पर पूरी तल्लीनता के साथ इंटरनेशनल योग दिवस को सफल बनाया। कोई दिखावा, आडंबर नही। महिलाएं पारंपरिक परिधान में । स्वतःस्फूर्त । कठिन दिनचर्या के बीच नैसर्गिक माहौल सुकून व खुशी के इन पलों के लीजिये आनन्द-
अविकल उत्त्तराखण्ड
किमोठा गांव, चमोली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नेताओं-अधिकारियों की खूब फोटो व वीडियो वायरल हुई। लेकिन “अविकल उत्त्तराखण्ड”आपके लिए योग दिवस पर कुछ एक्सक्लूसिव वीडियो लेकर आये हैं।
दरअसल, पहाड़ की संघर्षशील व मजबूत हौसलों वाली नारी किसी से कम नही हैं। सुबह से लेकर देर रात तक चलने वाली कठिन दिनचर्या के बीच पहाड़ी इलाके की महिलाएं खुश व स्वस्थ रहने के रास्ते तलाश कर ही लेती हैं।
सीमांत चमोली जिले के किमोठा गांव में महिलाओं ने इंटरनेशनल योग दिवस पर अपनी भागीदारी व जिंम्मेदारी भी शिद्दत से निभायी।
साथ में किमोठा गांव की नयी पीढ़ी ने भी हल्के फुल्के माहौल में योग किया। पहाड़ के इस खुशनुमा माहौल में पहाड़ी महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। न कोई वीवीआईपी और न ही कैमरे की चमक। कोई अतिरिक्त तामझाम नही। सब कुछ सादगीपूर्ण माहौल में।
पूरे नेचुरल वातावरण में गांव वालों का उत्साह व योग दिवस को लेकर कमिटमेंट देखते ही बनता था। पहाड़ की नारी को बारम्बार सलाम। प्रकृति के बीच खुशी के पल कैसे तलाशे जाते हैं, हम सभी को इन्हीं से सीखना चाहिए।
Pls clik- मंत्री रेखा का अनुलोम विलोम व विधानसभाध्यक्ष का जंगल ध्यान
सीएम तीरथ का योग, प्रेमचंद का जंगल ध्यान व रेखा का अनुलोम-विलोम, देखें वीडियो
खुला भ्र्ष्टाचार – दून के बड़ासी- भोपालपानी व लच्छीवाला फ्लाईओवर – सीएम ने दिये जांच के आदेश
श्रीनगर विधानसभा की प्रत्येक ग्राम सभा में खुलेंगे पुस्तकालय – धन सिंह
इमरजेंसी में एलोपैथिक दवा लिखेंगे आयुर्वेदिक चिकित्सक -आयुष मंत्री
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245