ब्रेकिंग- सीएम बघेल ने रामदेव के आचार्यकुलम से छत्तीसगढ़ के “बंधक” छात्र मुक्त कराए

डीएम गरियाबंद ने कहा, आचार्यकुलम प्रति छात्र 50 हजार की मांग कर रहे थे

छत्तीसगढ़ के चार बच्चे हरिद्वार आचार्यकुलम में अध्ययनरत थे। अभिभावक आचार्यकुलम से बच्चे सुपुर्द करने को कह रहे थे लेकिन आचार्यकुलम प्रबंधन मना कर था । छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की पहल पर चारों छात्रों को अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया गया। यह जानकारी स्वंय बघेल ने ट्वीट कर दी।

गरियाबंद,छत्तीसगढ़ के डीएम ने घटना कर बारे में बताया कि हरिद्वार आचार्यकुलम में चार छात्रों को बंधक बनाए जाने की सूचना सीएम बघेल के सलाहकार ने दी थी। आचार्यकुलम प्रबंधन प्रति छात्र 50 हजार की FD की मांग कर रहे थे। यह धनराशि 2 लाख होती थी। यह पैसा नही देने पर आचार्यकुलम प्रबंधन बच्चों को नहीं छोड़ रहा था।

अविकल उत्त्तराखण्ड

हरिद्वार।
चर्चाओं व विवादों में घिरे रहने वाले बाबा रामदेव के साथ एक और विवाद जुड़ गया है। यह ताजा मामला उनके हरिद्वार स्थित आचार्यकुलम का है।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के गंभीर रुख के बाद हरिद्वार के आचार्यकुलम में पढ़ रहे छत्तीसगढ़ के चार बच्चों को आज उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया। अभिभावक लंबे समय से अपने बच्चों की वापसी की मांग कर थे । लेकिन आचार्यकुलम प्रबंधन बच्चों को नहीं सौंप रहा था। बाद में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के हस्तक्षेप के बाद हरिद्वार प्रशासन हलचल में आया।और बच्चों को गरियाबाद जिले के अफसरों की मौजूदगी में अभिभावकों को सौंप दिया। शिकायत गुरुवार को हुई थी।

इस घटना की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि पतंजलि गुरुकुल में छत्तीसगढ़ के चार बच्चों को बंधक बनाये जाने की शिकायत मुझ तक पहुंची थी। गरियाबंद कलेक्टर और एसपी की पहल पर बच्चों को छोड़ दिया गया है। में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

गरियाबंद के डीएम नीलेश कुमार क्षीरसागर का वीडियो बयान

मिली जानकारी के मुताबिक अभिभावक रामदेव के आचार्यकुलम प्रबंधन से अपने बच्चों को उनके सुपुर्द करने की मांग कर थे थे। लेकिन आचार्यकुलम प्रबंधन बच्चों को नहीं सौंप रहा था।

रामदेव के आचार्यकुलम के इस असहयोग पूर्ण रवैये के बाद अभिभावकों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस मामले में मदद की अपील की। सीएम बघेल के सख्त कदम उठाने के बाद छत्तीसगढ़ के गरियाबाद जिले के डीएम ने  उत्तराखंड के आला प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की गंभीरता बतायी।

बाबा रामदेव के इसी आचार्यकुलम,हरिद्वार में अध्ययनरत थे छत्तीसगढ़ के चार छात्र।हरिद्वार में आचार्यकुलम की शाखा है गुरुकुलम इसमें एलकेजी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चे पढ़ते हैं इसी तरीके से वैदिक कन्या गुरुकुलम है यह बच्चे इन्हीं गुरुकुलम के थे।

हरकत में आया हरिद्वार जिला प्रशासन ने शुक्रवार को ठोस कार्रवाई की। और  अपनी मौजूदगी में शुक्रवार सुबह आचार्यकुलम से बच्चों को मुक्त कर लिया। बच्चों को गरियाबाद से आये अधिकारियों व अभिभावकों को सौंप दिया। अभिभावक बच्चों को लेकर छत्तीसगढ़ गरियाबाद के लिए रवाना हो गए हैं ।

Pls clik

तीरथ कैबिनेट ने लिए अहम फैसले

बीएल संतोष….सीएम की सीट .. त्रिवेंद्र संग ब्रेकफास्ट ..व दायित्व बंटवारा

बिग ब्रेकिंग- भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी डोमिनिका में गिरफ्तार,देखें आदेश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *