अपने पुराने आफिस में आये आर्य को कांग्रेस ने लिया हाथों हाथ

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। पुराने साथी की घर वापसी से कांग्रेस का मौसम ही बदल गया। इस बदले मौसम की हवा कांग्रेस भवन में खूब महसूस की गई। सोमवार को यशपाल आर्य अपने पुराने कांग्रेस भवन कार्यालय पहुंचे। भव्य स्वागत हुआ। प्रदेश अध्य्क्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम हरीश रावत व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पुराने साथी आर्य को बड़ी माला पहनाई।

दलित सीएम का कार्ड खेलने के बाद हरीश रावत भी आर्य की वापसी पर यह कहने से नहीं चूके की शरीर का टूटा हिस्सा फिर जुड़ गया। आर्य ने भी कांग्रेस की सत्ता में वापसी को लेकर पूरी ताकत झोंकने की बात कह जोश भरा।

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस भवन में आर्य का तिलक लगा कर स्वागत किया। अमित शाह के दौरे और प्रहार के बाद कांग्रेस संगठन ने आज के कार्यक्रम में जवाबी पलटवार किये। चूंकि, यशपाल आर्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं। लिहाजा, कई विधायक, पूर्व विधायक व पदाधिकारी भी आर्य के भव्य स्वागत समारोह का हिस्सा बने।

चुनावी राजनीति के लिहाज से कांग्रेस यशपाल आर्य व उनके पुत्र संजीव आर्य की घर वापसी को भुनाने की रणनीति बना कर चल रही है। यही अन्य कई अन्य पुराने कांग्रेसियों के अलावा भाजपा नेताओं पर भी डोरे डाले जाने की भी खबरें गर्म है।

इस गणित में यशपाल आर्य की भी पुराने कांग्रेसियों से सम्पर्क कर भाजपा को झटका देने की भी तैयारी से भी राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है।

Pls clik

मोदी के दौरे से पहले तीर्थ पुरोहितों ने त्रिवेंद्र रावत को केदार से बैरंग लौटाया

चकराता दुर्घटना-मृतक परिजनों को एक लाख की आर्थिक सहायता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *