अविकल उत्तराखण्ड
नई दिल्ली। उत्तराखंड कोटद्वार के अजीत मेंदोला को
उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य नामित किया गया है। इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
समिति के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे, जबकि उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ.सुकांत मजूमदार को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय की ओर से सदस्य पद पर वरिष्ठ पत्रकार अजीत मेंदोला को नामित किया गया है। समिति का कार्य राजभाषा विभाग की ओर से सरकारी कामकाज के लिए हिंदी के प्रयोग के संबंध में नीतियों को उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय में लागू करवाने के बारे में सलाह देना होगा।

समिति का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। इस समिति में 6 सांसदों को भी सदस्य बनाया गया है। मूल रूप से कोटद्वार गढ़वाल के मैंदोला राजस्थान पत्रिका के लंबे समय तक दिल्ली में ब्यूरो हेड रहे आज कल आईटीवी नेट वर्क में सलाहकार संपादक पद पर हैं।

