अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। भाजपा में जारी महाभारत अब दिल्ली के मैदान में लड़ी जाएगी। सीएम गैरसैण न जाकर 11 बजे दिल्ली के लिए उड़ लिए। 12 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएंगे। सोमवार को उनका संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट से सीएम पुराना किला आवास जाएंगे। शाम को दिल्ली में राज्यों में हो रहे चुनावों को लेकर संसदीय बोर्ड की बैठक है। अगले 48 घँटे में उत्त्तराखण्ड के नेतृत्व को लेकर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। सभी गुट अपने अपने तीर कमान दुरस्त करने में जुटे हुए हैं।
इस बैठक में उत्त्तराखण्ड भाजपा की जंग पर भी चर्चा होगी। इससे पूर्व कई मंत्री व विधायक पहले ही दिल्ली पहुंच चुके है। विधायकों के एक गुट ने नेतृत्व परिवर्तन की अलख जगाते हुए वरिष्ठ नेताओं से गुपचुप मुलाकात कर रहे हैं।सत्ता संघर्ष के दौर में हर पल नये नये नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं।
इधर, सोमवार को सीएम ने फिर से गैरसैण जाना था। महिला दिवस पर आहूत कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। लेकिन अचानक उन्हें अपने कार्यक्रम में तब्दीली करते हुए दिल्ली जाना पड़ा। दोपहर 12 बजे तक सीएम दिल्ली की सीमा में दाखिल हो जाएंगे।
दो दिन पूर्व पर्यवेक्षक रमन सिंह के दौरे के बाद से ही उत्त्तराखण्ड भाजपा में सत्ता परिवर्तन की खबरें उड़ने लगी है। हालांकि, प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम, बंशीधर भगत व सांसद नरेंद्र बंसल बदलाव की बात से साफ इनकार कर चुके हैं।
लेकिन विरोधी गुट भी तलवार भांजते हुए दिल्ली में कैम्प किये हुए है। और तरह तरह के दावों में व्यस्त है।
सीएम त्रिवेंद्र दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे। रमन सिंह की रिपोर्ट पर जेपी नड्डा समेत अन्य नेता विचार करेंगे।
सीएम त्रिवेंद्र के उड़ान भरते ही राजनीतिक गलियारों में नये दावेदारों के नाम की सुगबुगाहट भी तेज हो गयी है। हर गुट अपने नेता का नाम लेकर बल्लियों उछल रहा है। भाजपा की राजनीति बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है। अगले 48 घण्टे काफी विशेष बताए है रहे हैं।
खास खबरें,plss क्लिक
गैरसैंण मंडल के फैसले से जनता नाराज, संशोधित करे सरकार- अजय भट्ट
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245