केन्द्र के बीस लाख करोड़ के पैकेज में राज्य को मिले अंशदान व डबल इंजन की ताकत को खोजने के लिये दूरबीन लगाकर उपवास पर बैठे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र कुमार
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा के कार्यों और वादों को दूरबीन से खोजने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य के विभिन्न विभागो के हजारों कर्मचारियों को कोरोनाकाल में महीनों से लम्बित वेतन भुगतान, प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री द्वारा घोषित बीस लाख करोड़ में से उत्तराखण्ड़ को मिले अंशदान, जीएसटी की भरपाई व राज्य की आर्थिक स्थिति से जनता को अवगत कराए। इसके अलावा, कोरोना की दूसरी लहर के मारे गये लोगों के आंकड़े व कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी से जनता को अवगत कराने आदि मांगों को लेकर उपवास किया।
इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री जी जब चुनाव के अवसर पर वोट मॉगने आये थे तो उन्होने कहा था कि मुझे डबल इंजन दे दो दिल्ली में राज्य के हितों की रक्षा करुंगा । परन्तु उच्च न्यायालय ने भी माना है कि केन्द्र सरकार कोरोनाकाल से लडने में राज्य की उपेक्षा कर रही है, प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री द्वारा घोषित बीस लाख करोड़ के पैकेज राज्य को मिले अंश व राज्य की आर्थिक स्थिति पर भी राज्य सरकार को एक श्वेत पत्र लाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि, राज्य के जल निगम, वन निगम, गढ़वाल मण्ड़ल विकास निगम सहित दर्जनों निगमों के हजारों कर्मचारियों को वेतन नही मिल पाया है । कोरोनाकाल में पर्यटन तथा अन्य कारोबार पूर्ण रुप से प्रभावित हुए है ।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा राज्य को डबल इंजन के रुप में केन्द्र से आर्थिक सहायता का वादा भी जुमला साबित हुआ है, वहीं उन्होने पॉचों सांसदों से कुमकरणी नींद से जागने व उत्तराखण्ड़ के हितों की पैरवी करने की मॉग की है। इस अवसर पर पीपुल्स फोरम से जयकृत कण्डवाल, एडवोकेट प्रेम सिंह दानू व ट्रेड़ यूनियन नेता राकेश डोभाल ने सुरेंद्र कुमार के उपवास को जूस पिलाकर खुलवाया।
Pls clik
कोरोना से 31 की मौत, पॉजिटिव 589,ब्लैक फंगस से अब तक 35 मौत
मुख्य सचिव ने कहा, सूचना आयुक्त का कार्यकाल पांच नहीं तीन साल ! अब नया विज्ञापन जारी होगा
झारखंड की विधायक दीपिका पांडे उत्त्तराखण्ड कांग्रेस की सह प्रभारी बनीं
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245