कोविड हेल्थ बुलेटिन में बीते 17 मई से दिया जा रहा इन बैकलॉग कोरोना डेथ का आंकड़ा। अप्रैल-मई माह में एम्स समेत बड़े मेडिकल संस्थान में भी छुपाई गई कोरोना डेथ। राज्य सरकार का तंत्र समय रहते नहीं पकड़ पाया मौत छुपाने का अस्पतालों के यह डेथ घोटाला।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। बीते छह दिन में छुपाई गयी 384 मौतों को अब हर रोज धीरे धीरे हेल्थ बुलेटिन में शामिल किया जा रहा है। आने वाले दिनों में बैकलॉग डेथ की यह संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है। शनिवार को भी ऐसी 70 मौतें हेल्थ बुलेटिन में अलग से दिखाई दी। वैसे तो, हेल्थ बुलेटिन में 22 मई को 64 मौतें दर्शायी गयी। लेकिन इन 70 बैकलॉग डेथ को ग्रैंड टोटल में नही जोड़ा गया। अगर दोनों को जोड़ दें तो शनिवार को कुल मौत का आंकड़ा 134 पर जाकर ठहरता है।
विभिन्न अस्पतालों में हुई इन मौतों को सरकारी पोर्टल में अपलोड नही किया गया। मोनीटरनिंग कर रहे नोडल अधिकारी भी अस्पतालों के इस खेल को समय रहते पकड़ नही पाए। और जब बड़े-छोटे अस्पतालों के इस खेल को पकड़ने के बाद अब इन छुपाई गयी मौतों को प्रतिदिन हेल्थ बुलेटिन में शामिल किया जा रहा है। 17 मई से हेल्थ बुलेटिन के किसी एक पन्ने के नीचे की ओर नामचीन अस्पतालों में हुई बैकलॉग डेथ को शामिल किया जा रहा है।
अप्रैल-17 मई तक एम्स ऋषिकेश में 17, हिमालयन अस्पताल 3 मौतें सरकारी पोर्टल में अपलोड नहीं की गई। हरिद्वार जिले में 43 कोरोना मौत भी छुपाई गयेई। (रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में 40, ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल 1 व न्यू देवभूमि हॉस्पिटल में 2 मौत हुई। इसके अलावा नैनीताल के एस के नर्सिंग हॉस्पिटल में भी 15 मई को 2 कोरोना डेथ हुई। MH पिथौरागढ़ में 5 कोरोना डेथ (4 मई से 17 मई) की जानकारी भी कोविड कंट्रोल रूम को नही दी गयी। महामारी एक्ट के तहत यह कृत्य भारी लापरवाही की श्रेणी में आता है।
बीते छह दिन में हुई कुल मौतों में 923 मौतीं में 384 बैकलॉग मौतें है । लगभग 42 प्रतिशत।
5734 कुल मौतें अभी तक हो चुकी हैं । इनमें मई माह में ही 3045 (53%) मौत हुई है। यह प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गंभीर तस्वीर पेश करता है।
उत्त्तराखण्ड का डेथ रेट 1.85% राष्ट्रीय औसत से 65 % अधिक है। राष्ट्रीय डेथ रेट 1.12 प्रतिशत है।
1-22 मई तक Covid 19 अपडेट -रिकवरी-कुल टेस्ट-पॉजिटिव व डेथ रेट
Pls clik
पड़ताल कोरोना डेथ-बड़े धोखे हैं इस राह में,बाबू जी सच सच बताना
बिग ब्रेकिंग- राजनाथ की बैठक में तय होगा 12वीं बोर्ड के एग्जाम का भविष्य
सीएम वात्सल्य योजना-मुखिया को खो चुके बच्चों की शिक्षा-भोजन सरकार के जिम्मे
सीएम वात्सल्य योजना-मुखिया को खो चुके बच्चों की शिक्षा-भोजन सरकार के जिम्मे
उत्त्तराखण्ड के गांवों के 93 प्रतिशत कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245