इंद्रेश में होगा अब कैंसर का इलाज

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में कैंसर विभाग की स्थापना
 अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान एम्स के डाॅ पंकज कुमार गर्ग व कैंसर विशेषज्ञों की देखरेख में कैंसर उपचार व कैंसर सर्जरी की सम्पूर्णं सुविधा उपलब्ध
 उत्तराखण्ड व पड़ोसी राज्यों के कैंसर रोगियों को उपचार में मिलेगी बड़ी राहत
 पैट-सी.टी, रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध
 कैंसर उपचार की सभी ब्रांडेड दवाएं आसानी से उपलब्ध


देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (एस.जी.आर.आर.) में कैंसर विभाग का शुभारंभ हो गया है। अस्पताल मंे कैंसर उपचार डाॅ नीलकमल कुमार डायरेक्टर, सर्जिकल आॅनकोलाॅजी की देखरेख में, संस्थान पहले से ही उपलब्ध था, कैंसर विभाग के शुरू हो जाने के बाद अब श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में कैंसर का सम्पूर्णं उपचार मरीजों को मिलेगा।

कैंसर उपचार की सभी आवश्यक ब्रांडेड दवाएं भी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में मौजूद हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कैंसर विभाग के सभी डाॅक्टरों व टीम को बधाई दी। कोविड-19 महामारी के दौर में उन्होंने सभी डाॅक्टरों व स्टाफ का आह्वाहन किया कि कोविड मरीजों को बेहतर से बेहतर सेवाएं देने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।

Dr पंकज कुमार गर्ग


श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में यह सेवा शुरू होने के बाद उत्तराखण्ड व आसपास के पड़ोसी राज्यों के कैंसर मरीज़ों को कैंसर उपचार में बड़ी राहत मिलेगी। श्री मंहत इन्दिरेश अस्पताल में डाॅ नीलकमल कुमार, डाॅ पंकज कुमार गर्ग, डाॅ यामिनी कंसल व डाॅ शतफ खान सहित कैंसर उपचार व सर्जरी के लिए अतिविशिष्ट डाॅक्टरों की टीम उपलब्ध है।


श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (एस.जी.आर.आर.)अत्याधुनिक सेवाओं से युक्त 1500 बिस्तरों का अस्पताल है। यह अस्पताल श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के अन्तर्गत संचालित है। अस्पताल में 150 अत्याधुनिक आई.सी.यू., 450 डाॅक्टरों की टीम, 25 माॅड्यूलर आॅपरेशन थियेटर, 25 बिस्तरों की इमरजेंसी, 200 प्राईवेट कमरे सहित कई विशिष्ट व अतिविशिष्ट विभाग उपलब्ध हैं। सुपरस्पेशलिटी सेवाओं में कैंसर का प्रारम्भिक उपचार अस्पताल में पहले से ही उपलब्ध था, की कड़ी में कैंसर विभाग की स्थापना व डाॅ पंकज कुमार गर्ग एवम् डाॅ यामिनी कंसल की न्यू ज्वाइनिंग के बाद सभी प्रकार के कैंसर रोगांे का उपचार सम्भव उपरांत, कैंसर रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Dr नीलकमल


डाॅ पंकज कुमार गर्ग अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में सर्जिकल आॅनकोलाॅजी के विभाध्यक्ष रहे हैं। वर्तमान में वह श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। डाॅ पंकज कुमार गर्ग के लंबे मेडिकल अनुभव व कैंसर सर्जरी के बारे में गहन जानकारी का लाभ उत्तराखण्ड व आस पड़ोस के राज्यों के कैंसर रोगियों को मिलेगा।


इससे पूर्व डाॅ पंकज गर्ग जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से एम.एस. जनरल सर्जरी, मौलाना आजाद मेडिकल काॅलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। उन्हें सर्जरी में विश्वविद्यालय पत्र से सम्मानित किया गया। आॅल इण्डिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज़, नई दिल्ली से कैंसर सर्जरी प्रशिक्षण (एस.सी.एच., सर्जिकल आॅनकाॅली) प्राप्त किया। उन्हांेने थाॅरेसिक एवम् गेस्ट्रोइंटेस्टाइनिल आॅनकोलाॅजी में आगे का प्रतिष्ठित कैंसर संस्थानों जैसे अमेरिका, एम.डी. एण्डरसन कैंसर सेंटर व राॅजबैल पार्क कैंसर संस्थान एवम् यूरोप के चेराइट अस्पताल, बर्लिन से प्राप्त किया है। वह इंटरनेशनल यूनियन फाॅर कैंसर कंट्रोल (यू.आई.सी.सी.), राॅयल काॅलेज आॅफ सर्जन्स एण्ड फिजीशियंस (गलैस्गो) एवम् अमेरिकन काॅलेज आॅफ सर्जनस के फैलो हैं।


यूनिवर्सिटी काॅलेज आॅफ मेडिकल साइंसेज़ एण्ड गुरु तेग बहादुर हाॅस्पिटल, दिल्ली में कार्य किया है। एम्स ऋषिकेश में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पोस्ट डाॅक्टारल एम.सी.एच. कार्यक्रम का शुभारंभ सर्जिकल आॅनकोलाॅजी में किया। उन्हांेने हरिद्वार एवम् ऋषिकेश में रह रहे लोगों के लिए एक जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्री की भी स्थापना की।

इस रजिस्ट्री को नेशनल सेंटर फाॅर डिजीज़ इनफाॅरमैटिक्स एण्ड रिसर्च के द्वारा लभभग दो करोड़ का वित्त पोषण भी मिला है। हेड एण्ड नेक थोरेसिक एवम् गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल आॅनकोलाॅजी उनकी विशेष रूचि के क्षेत्र हैं। अपने व्यस्त नैदानिक कार्यक्रम के बावजूद वह कैंसर शोध में विचार योग्य समय बिताते हैं उनके 180 से अधिक शोध पत्र समीक्षा हेत विभिन्न राष्ट्रीय एवम् अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने कई राष्ट्रीय एवम् अन्र्तराष्ट्रीय सम्मलनों में आमंत्रित व्याख्यान दिए हैं।


उन्होंने कई शोध पत्रों (थीसिस) का पर्यवेक्षण भी किया है। वह एम.बी.बी.एस, एम.एस. (जनरल सर्जरी) एवम् एम.सी.एच. (सर्जिकल आॅनकोलाॅजी) के विभिन्न विश्वविद्यालयों में परीक्षक भी हैं। इसके अलावा वह नेशनल बोर्ड आॅफ इग्जामिनेशन्स में डीएनबी (सर्जिकल आॅनकोलाॅजी) के परीक्षक भी हैं।


बाॅक्स समचार
कैंसर व उनके उपचार की उपलब्ध सुविधाएं
सिर, मुंह और गले का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, आॅंतो का कैंसर, पुरुष अंग (लिंग, टैस्टीज़) कैंसर, मूत्र अंग (गुर्दा पेशाबदानी, प्रोस्टेट) कैंसर, मांसपेशियों का कैंसर, थायराॅयड एवम् पैराथयराॅयड ग्रंथि कैंसर एवम् अन्य रोगों का उपचार, थायराॅयड एवम् पैराथयराॅयड ग्रंथि कैंसर एवम् अन्य रोगों का उपचार, थायराॅयड एवम् पैराथयराॅयड ग्रंथि कैंसर एवम् अन्य रोगों का उपचार, थायराॅयड एवम् पैराथयराॅयड ग्रंथि कैंसर एवम् अन्य रोगों का उपचार, थायराॅयड एवम् पैराथयराॅयड ग्रंथि कैंसर एवम् अन्य रोगों का उपचार, स्तन (ब्रेस्ट) कैंसर एवम् अन्य रोगों का उपचार, स्तन (ब्रेस्ट) कैंसर एवम् अन्य रोगों का उपचार, कीमोथेरेपी एवम् कीमोपोर्ट इम्प्लांट सर्जरी, एड्रिनल ग्रंथि के ट्यूमरों एवम् कैंसर का उपचार, इंडोक्राइन पैंक्रीयटिक ट्यूमरों का उपचार, बच्चेदानी के मुंह का कैंसर, अण्डेदानी का कैंसर, वुल्वर कैंसर का उपचार उपलब्ध है।

Pls clik

कोरोना-137 मौतें,mla हरीश धामी की पुत्री व पत्रकार राजेन्द्र जोशी का निधन

ब्रेकिंग- कोरोना लहर- डिग्री कॉलेज में 12 जून तक गर्मियों की छुट्टी,देखें आदेश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *