अविकल उत्त्तराखण्ड
बागेश्वर। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को बागेश्वर में जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। मुख्यमत्री ने पीपीपी किट पहनकर कोविड वार्ड में मरीजों से बात की। उन्होंने कोविड मरीजों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
जिला मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मामलों में कमी भी आ रही है। जल्द ही राज्य इस महामारी से बाहर निकलेगा। गांवों में संक्रमण को रोकने के लिए निगरानी समिति को मजबूत किया जा रहा है। यही नहीं, गांव-गांव स्वास्थ्य किट बांटे जा रहे हैं।
चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की कमी पर उन्होंने कहा कि विभागीय और आउटसोर्सिंग से रिक्त पदों को भरा जा रहा है। जल्द ही कमी को दूर कर लिया जाएगा। दवाओं की कमी को भी दूर किया गया है। रेमडेसीवीर दवाइयां अब अस्पताओं में पर्याप्त मात्रा में हैं।
Pls clik
पड़ताल-डेथ घोटाला – अब तक छुपाई 384 कोरोना मौत के खेल से उठ रहा पर्दा
बिग ब्रेकिंग- राजनाथ की बैठक में तय होगा 12वीं बोर्ड के एग्जाम का भविष्य
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245