1 जून को स्टेशनरी व दो दिन परचून दुकान खुलेंगी,कर्फ्यू 8 जून तक,देखें आदेश

शराब समेत अन्य दुकानें बंद रहेंगी

8 जून सुबह 6 बजे तक covid curfew जारी रहेगा

8 से 1 बजे तक खुलेंगी राशन-परचून दुकान, सिर्फ 1 व 5 जून को ही खुलेंगी

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने 8 जून तक कोविड कर्फ्यू बढ़ाने के विधिवत आदेश कर दिए। सोमवार 31 मई को यह आदेश जारी किए गए।

आदेश के अनुसार हफ्ते में 2 दिन के लिये 1 जून और 5 जून को 8 बजे से 1 बजे तक , परचून की दुकाने खुलेंगी।
इसके अलावा – 1 एक दिन 1 जून को किताबो और स्टेशनरी की भी दुकानें खुलेंगी।

Pls clik

44 कोरोना मौत, 1156 positive, सीएम तीरथ ने जाना टिहरी का हाल

हफ्ते में दो दिन खुलेंगी परचून दुकानें

माध्यमिक शिक्षा- गढ़वाल मंडल के 16 शिक्षकों को मिला सत्र लाभ, देखें सूची

माध्यमिक शिक्षा- गढ़वाल मंडल के 16 शिक्षकों को मिला सत्र लाभ, देखें सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *