महाकुम्भ कोरोना जांच घोटाले में मैक्स कॉर्पोरेट व डॉ लाल लैब पर मुकदमा दर्ज

Haridwar Nepali Farm Address पर कुल 3825 व्यक्ति अंकित किये गये है। तथा फोन नं0 7747028144 पर कुल 56 व्यक्ति दर्शाये गये

कुल 27198 सैम्पल ID पर 73551 Sample लिए गये जो सम्भव नही

फर्म ने फर्जी एंट्री कर अधिकांश सैंपल नेगेटिव दिखाए, आर्थिक लाभ कमाया

नेगेटिव सैंपल दिखा पाजिटिविटी रेट कम दिखाया

अविकल उत्त्तराखण्ड

हरिद्वर। हरिद्वार कुंभ में कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा के आरोप में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शम्भू कुमार झा की तहरीर पर हरिद्वार सिटी कोतवाली पुलिस ने मैक्स काॅरपोरेट सर्विस, नलवा लैबोरेटीज प्राइवेट लिमिटेट हिसार और डा. लालचंदानी लैब दिल्ली के खिलाफ रैपिड एंटिजन जांच में फर्जी एंटियां कर, सरकारी धन की धोखाधड़ी, आपदा व महामारी कोविड-19 के दौरान मानव जीवन को संकट में डालन व हानि पहंचाने के आरोप में धारा 269, 270, 420, 468, 471, 120बी, 188 भादवि, धारा 53 आपदा प्रबबंधन अधिनियम 2005 व धारा 3 महामारी अधिनियम 1985 में मुकदमा दर्ज लिया है।

इससे पूर्व, महाकुम्भ हरिद्वार में कोरोना जांच घोटाले को लेकर हरिद्वार के  मुख्य चिकित्साधिकारी ने  गुरुवार को कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई । आज ही सीएम तीरथ रावत ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। इधर, मुकदमा दर्ज होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच हुआ है। सूत्र बताते हैं कि मेले से जुड़े व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की पूरे मामले में मिलीभगत की भी पूरी संभावना है।

गौरतलब है कि 1 लाख फर्जी कोरोना जांच में 90 हजार सैंपल नेगेटिव दर्शाए गए थे

FIR का मजमून

पत्रांक 3911/ कोविड-19 दिनांक 17 जून, 2021 महोदय, सादर अवगत कराना है कि- एक व्यक्ति द्वारा आई0सी0एम0आर0 में शिकायत दर्ज की गई कि उनके आधार नं0 और मोबाईल नं0 का इस्तेमाल रैपिड एंटीजन टेस्टिंग करने में किया गया है किन्तु उनके द्वारा कभी भी इस प्रकार का सैम्पल नही दिया गया।

आई0सी0एम0आर0 को प्रेषित इस शिकायत को दिनांक 14.5.2021 को स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखण्ड को प्रेषित किया गया। उक्त प्रकरण में रैपिड ऐंटिजन टेस्ट के लिए सैम्पल के कलेक्शन सेंटर का नाम “ मै0 मैक्स कॉरपोरेट सर्विस, कुम्भ मेला” अंकित किया गया है व जिस लैब से इनका इनका सैम्पल जॉच किया जाना अंकित किया गया है, उसका नाम “ नलवा लैबोरेट्रीज प्राईवेट लिमिटेड हिसार” है।

उक्त का संज्ञान लेकर अपर मिशन निदेशक /चीफ आपरेशन आफिसर, उत्तराखण्ड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 द्वारा पत्र संख्या -1494/UKHFWS/Covid-19/2019-20 दिनांक 7.6.2021 से जॉच आख्या उपलब्ध कराई गई तथा जिसके क्रम में जिलाधिकारी महोदय, हरिद्वार के कार्यालय पत्र संख्या -491/पी0ए0/2021 दिनांक 10 जून, 2021 के क्रम में संयुक्त जॉच समिति द्वारा दिनांक 16.06.2021 को प्रारम्भिक जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जो अधोहस्ताक्षरी को दिनांक 17.6.2021 को पृष्ठाकिंत है, जिसमें निम्न तथ्य प्रदर्श किये गये है।– (a) दिनांक 13 अप्रैल, 2021 से 16 मई, 2021 के मध्य उक्त फर्म द्वारा 104796 सैम्पल लिये जाने हेतु एन्ट्री करते हुए एस0आर0एफ0आई0डी0 जेनरेट की गई एवं कुल 95102 सैम्पल लिए जाने हेतु पोर्टल में एन्ट्री की गई है, जिसके परीक्षण कर उपरोक्त सैम्पल्स की पॉजिटिविटी दर मात्र 0.18% पाई गई जो उक्त अवधि की हरिद्वार की सामान्य पॉजिटिविटी 5.3% से काफी न्यून है जो संदेह पैदा करता है ।

और यह स्पष्ट करता है कि उक्त फर्म द्वारा फर्जी एंट्रियां की गई क्योकि अधिकांश सैम्पल को निगेटिव दिखाया गया है और Covid-19 के दौरान समस्त पॉजिटिव सैम्पल से सम्पर्क किया जाता है और निगेटिव एंट्रियों से सम्पर्क करने की आवश्यकता नही होती है। इस तरह उक्त फर्म द्वारा जानबूझकर फर्जी एंट्रियॉ कर आर्थिक लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया गया है। (b) Empanelled lab द्वारा सैम्पल कलेक्शन ICMR Guaid Lines के अन्तर्गत Sample Collecters को योजित किया जाता है परन्तु प्रश्नगत प्रकरण में उक्त फर्म द्वारा उपलब्ध कराये गये Sample Collecters से दूरभाष पर सम्पर्क करने पर अवगत कराया गया कि वे उक्त फर्म अथवा दोनो लैब (Nalwa Lab Dr. Lal Chandani, Delhi) से सम्बंधित नही है। इस प्रकार स्पष्ट है कि सम्बंधित फर्म द्वारा Sample Collecters की भी फर्जी एंट्रियॉ की गई जो वर्तमान में लागू आपदा अधिनियम व महामारी अधिनियम तथा IPC की सम्बंधित धाराओं के अन्तर्गत उल्लघंन है।

(c) उक्त फर्म द्वारा कुंभ मेला के समाप्त होने के उपरांत (30 अप्रैल) भी 51298 एंट्रियॉ, दिनांक 1.5.2021 से 16.5.2021 तक पोर्टल पर की गई हैं तथा एक ही Sample No. पर बडी संख्या में सैम्पल्स की एंट्री की गई। जैसे कुल 27198 सैम्पल ID पर 73551 Sample लिए गये जो सम्भव नही है और स्पष्ट है कि फर्जी एंट्रियॉ कर आपदा अधिनियम के अंतर्गत सरकारी धन को चोरी की मंशा से गम्भीर अपराध किया गया है। (d) उक्त के अतिरिक्त एक ही पते पर व एक ही फोन नं0 पर अत्यधिक संख्या में सैम्पल लिये जाने वाले वाले व्यक्तियों को दर्ज किया गया है।

उक्त आपदा में यह आवश्यक था कि लैब द्वारा प्रत्येक Sample लिये गये व्यक्तियों का सही पता/ फोन नं0 उनके आई0डी0 के आधार पर दर्ज किये जाते जिससे संक्रमित होने की दशा में उनका चिन्हीकरण किया जा सके, परन्तु उक्त फर्म द्वारा ऐसा नही किया गया, जैसे Haridwar Nepali Farm Address पर कुल 3825 व्यक्ति अंकित किये गये है। तथा फोन नं0 7747028144 पर कुल 56 व्यक्ति दर्शाये गये, जिससे यह स्पष्ट होता है कि फर्म को सही नाम/पता/फो0न0 की गम्भीरता को जानते हुए भी जानबूझकर सम्बंधित फर्म द्वारा प्रयोजित तरीके से शासकीय कार्य में धोखाधडी कर शासकीय धन के दुरूपयोग का प्रयास किया गया व प्रदेश व देश के सम्मुख त्रुटिपूर्ण डेटा/ गलत तथ्य प्रस्तुत कर आंकडों में भ्रांति उत्तपन्न की गई है।

साथ ही कोविड महामारी में मानव जीवन को गम्भीरता से नही लेते हुये हानि पहुंचाने का कृत्य करते हुये आपदा प्रबंधन अधिनियम -2005 व महामारी अधिनियम -1997 का उल्लंघन का उल्लघंन किया गया है। (e) उक्त के अतिरिक्त सैम्पल लिये जाने पर फर्म/ लैब की यह जिम्मेदारी है कि जियो टैग्ड एसआरएफआई के सापेक्ष आईसीएमएमएम पर प्रविष्ठि सुनिश्चित की जाये, परन्तु प्रश्नगत प्रकरण में अध्ययन करने पर यह पाया गया कि अधिकांश एंट्रियॉ जनपद से बाहर अन्य राज्यों (राजस्थान, उत्तर प्रदेश इत्यादि) में की गई है, जिससे यह स्पष्ट है कि फर्म “ मैक्स कॉरपोरेट सर्विस कुंभ मेला/ नलवा लैबोरेटिज प्राईवेट लिमिटेड, हिसार एवं डा0 लाल चंदानी लैब द्वारा फर्जी एंट्रियॉ उत्तराखण्ड से बाहर की विभिन्न लोकेशन पर की गयी जो पूर्णतः फर्जी है और इस प्रकार राज्य के साथ धोखाधडी की गई है। अतः अनुरोध है कि फर्म“ मैक्स कॉरपोरेट सर्विस कुंभ मेला/ नलवा लैबोरेटिज प्राईवेट लिमिटेड, हिसार एवं डा0 लाल चंदानी लैब, दिल्ली के विरूद्ध फर्जी एंट्रियॉ, सरकारी धन की चोरी की मंशा व आपदा के अंतर्गत मानव जीवन को हानि पहुंचाने के कृत्य व अपराधिक लापरवाही के दृष्टिगत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी (FIR) सूचना दर्ज करने का कष्ट करें।

प्रतिलिपि को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित 1- जिलाधिकारी महोदय, हरिद्वार। 2- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार। 3- महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड, देहरादून। 4- मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार, हरिद्वार। हस्ताक्षर अपठित मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार। मुहर Chif Medical Officer Haridwar (U.K.) DR. Shambhu Kumar Jha 9412325798 नोट- मैं कानि. 666 शूरवीर सिंह प्रमाणित करता हूं कि तहरीर /प्रार्थना पत्र की नकल शब्द व शब्द सीसीटीएनएस कम्प्यूटर में टाईप किया गया। दिनांक 17.06.21

CMO haridwar की तहरीर पर कोतवाली हरिद्वार में दर्ज FIR copy

Pls clik- महाकुम्भ घोटाले से जुड़ी खबर पढ़िये

हरिद्वार कुम्भ कोरोना जांच घपले के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे: तीरथ रावत

हरिद्वार महाकुम्भ – गंगा जी में घुली भांग-  सीएम तीरथ को रखा अंधेरे में

परिवहन निगम एमडी हाईकोर्ट में तलब, रोडवेज़ कर्मियों को मिलेगा वेतन

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *