कोरोना से आठ की मौत, संक्रमित 1300 पार, ऑन-ऑफलाइन दोनों मोड़ में होगी पढ़ाई

ऑन-ऑफलाइन दोनों मोड़ में होगी छात्रों की पढ़ाई-धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लिया निर्णय

छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर नहीं पड़ेगा कोई असर

देहरादून। कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। रविवार को प्रदेश में आठ लोगों की मौत की खबर हसि जबकि 1333 लोग संक्रमित हुए। पूर्व सीएम हरीश रावत को एम्स दिल्ली से छुट्टी मिल गयी। इधरर, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी समेत अन्य जिलों में संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है। (देखें हेल्थ बुलेटिन)

देहरादून।

राज्य में वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों मोड़ में जारी रहेगी। ताकि छात्रों की पढ़ाई में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो। इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को शीघ्र निर्देश जारी करने के आदेश दे दिए हैं।

प्रेस को जारी एक बयान में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह से राज्य में कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है उसको देखते हुए उच्च शिक्षा के अंतर्गत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑफ एवं ऑन लाइन दोनों मोड़ में कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया है कि प्रमुख सचिव को इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि राज्य के समस्त निजी एवं सरकारी विश्वविद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्रों की दोनों मोड़ में पढ़ाई जारी रखी जा सकेगी। उन्होने बताया कि विज्ञान वर्ग एवं प्रयोगात्मक विषय के छात्र-छात्राएं अपने संस्थानों में आ कर पढ़ाई कर सकेंगे जबकि अन्य विषय के छात्र-छात्राएं घर बैठे भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। दोनों मोड़ो में पढ़ाई सुनिश्चित कराने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर कुलपति मॉनिटरिंग करेंगे एवं राजकीय महाविद्यालय स्तर पर निदेशक उच्च शिक्षा मॉनिटरिंग कर शासन को प्रत्येक माह अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य अपने संस्थान की रिपोर्ट निदेशक उच्च शिक्षा को प्रस्तुत करेंगे। सभी 106 महाविद्यालयों में से 94 महाविद्यालयों को 4जी कनेक्टिविटी से जोड़ दिया है। शेष महाविद्यालयों को भी 30 अप्रैल तक 4जी कनेक्टिविटी से जोड़ दिया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि सभी राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पुस्तकालय, बिजली, पेयजल, स्मार्ट क्लास, ई-बोर्ड, ई-लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, आधुनिक प्रयोगशाला उपकरण, फर्नीचर आदि 14 चिन्हित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है।

जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 589 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 34122 हो गयी है, जिनमें कुल 30115 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में  2568 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 5564 सैम्पल भेजे गये। 
आज जनपद में मास्क का उपयोग ना करने एवं सामाजिक दूरी के मानकों का उल्लंघन करने पर 704 व्यक्तियों के चालान किए गए।

हरीश रावत कोरोना मुक्त, plss clik

पूर्व सीएम हरीश रावत एम्स से डिस्चार्ज, जताया आभार

राहत- कोरोना रात्रि कर्फ्यू में इन लोगों को मिलेगी आने जाने में छूट। देखें आदेश

सीएम ने स्मार्ट सिटी कार्यों का औचक निरीक्षण कर जनता से की सीधी बात

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *