देहरादून। उत्त्तराखण्ड में शुक्रवार को कोरोना से पांच की मौत हुई। देहरादून में एक दर्जन ट्रेनी अफसरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फारेस्ट कालेज, CAS, FOS एकेडमी FRI में पूर्ण लॉकडौन कर दिया गया। डीएम आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को यह आदेश किये।

इसके अलावा विकासनगर के ग्राम ऐटनबाग कांता कुंज में रोड को भी कंटेंमेंट जोन बना दिया गया है।शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देहरादून में 335 व हरिद्वार में 229 संक्रमित मिले। रुद्रप्रयाग में एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नही पाया गया। जबकि पौड़ी में 30 लोग संक्रमित हुए।

देखें सूची जिलों के संक्रमित

FRI में लॉकडौन,देखें आदेश

विकासनगर का कौन से इलाके को बनाया कंटेंमेंट जोन, देखें आदेश

यह भी पढ़ें, pls clik
देवस्थानम बोर्ड से 51 मंदिर बाहर होंगे, सीएम तीरथ ने पलटा त्रिवेंद्र का फैसला
राज्यपाल ने विवि की गुणवत्ता बढ़ाने पर दिया जोर, परफार्मेंस इण्डिकेटर्स रैंकिंग सिस्टम बने

