हाथ कंगन को आरसी क्या…तस्वीर बयां कर गयी पूरे खेल की कहानी
मैक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज के मालिक शरत पंत भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ फोटो में दिख रहे है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, तीरथ सिंह रावत, स्मृति ईरानी, रमेश पोखरियाल निशंक के साथ फोटो में हैं। कई फोटो सोशल मीडिया में वॉयरल हुई है।
शरद पंत को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री के पीए भुवन जोशी का भांजा बताया जा रहा है। भुवन जोशी की भी कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ फोटो वॉयरल हो रही है। इन्हीं सम्बन्धों के आधार पर नियमविरुद्ध महाकुम्भ में मैक्स कारपोरेट सर्विस को कोरोना जांच का ठेका दिया गया।
शरत पंत मैक्स कारपोरेट सर्विसेज कुम्भ मेला कंपनी का मालिक है, इसकी पत्नी मल्लिका पन्त भी कम्पनी की मालकिन है। कार्यालय नोएडा में है।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कुंभ फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड की भाजपा दिग्गजों के साथ निकटता पर उठाए गंभीर सवाल
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। हरिद्वार महाकुम्भ में फर्जी एक लाख कोरोना जांच करवाने वाली मैक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज के मालिक शरत पंत की भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश स्तरीय नेताओं के यहां ठीक ठाक घुसपैठ है। पंत के मामा भुवन जोशी केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री के पीए बताए जा रहे हैं। दोनों की भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ फोटो वॉयरल हो रही है। बताया जाता है कि इन्हीं सम्बन्धों के आधार पर सर्विस प्रोवाइडर मैक्स कॉर्पोरेट सेविसेज ने राज्य सरकार को करवट में लेते हुए कोरोना जॉच के ठेके लिए।
तारीफ की बात यह रही कि मैक्स कारपोरेट सर्विसेज ने हिसार की नलवा व दिल्ली की डॉ लाल चंदानी लैब से MOU कर राज्य सरकार को यह बताया कि दोनों लैब उनके लिए काम करती है। जबकि मैक्स कारपोरेट सर्विसेज को लैब जांच का कोई अनुभव नहीं है।
Max corporate services के profile में लिखा है motor rewinding services
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कुंभ फर्जीवाड़े को लेकर गंभीर आरोप लगाए
दसोनी ने कहा फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी का मालिक और मास्टरमाइंड शरत पंत मैक्स कारपोरेट सर्विसेज कुम्भ मेला कंपनी का मालिक है, इसकी पत्नी मल्लिका पन्त भी कम्पनी की मालकिन है। दसौनी ने कहा कि शरद पंत की जिस तरह से भाजपा के सभी दिग्गजों के साथ फोटो सामने आ रही हैं उससे यही साबित होता है शरद पंत के भाजपा के नेताओं के साथ किस तरह के संबंध हैं और इतने बड़े स्तर के फर्जीवाड़े को अंजाम वह किसके इशारे पर और संरक्षण में दे पाया।
दसोनी ने कहा कि शरद पंत भुवन जोशी के भांजे हैं जो कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री के पीए हैं और दसोनी ने आरोप लगाया कि उन्हीं के रसूख और संबंधों के चलते शरद पंत को यह ठेका दिलवाया गया।
दसोनी ने कहा कि जिस तरह से कुंभ फर्जीवाड़े में उत्तराखंड राज्य की और कुंभ की गरिमा एवं प्रतिष्ठा को तार-तार करने का काम किया गया है उसके लिए उत्तराखंड राज्य की जनता भाजपा की प्रचंड बहुमत और डबल इंजन की सरकार को कभी माफ नहीं कर पाएगी।
दसोनी ने कहा कि जिस तरह से एजेंसी को काम देने के बाद पूरी की पूरी सरकार और प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद में सो गए और कुंभ के दौरान होने वाले टेस्टिंग के प्रति किसी ने भी गंभीरता नहीं दिखाई ना ही कोई मॉनिटरिंग की गई उसको देखते हुए यही लगता है कि जानबूझकर शरद और उसकी कंपनी को लोगों की जान और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की खुली छूट दी गई ।दसोनी ने कहा इतना ही नहीं एजेंसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट केवल अप्रैल आखिर तक का था लेकिन जिस तरह से मई के महीने में भी उस कंपनी के द्वारा टेस्टिंग प्रक्रिया अनवरत जारी रखी गई वह भी अपने आप में बहुत बड़ा प्रश्न है ।
दसोनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार को इस मामले में आड़े हाथों लेते हुए बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। दसौनी के अनुसार राज्य की जनता को सरकार के द्वारा की गई इस घोर लापरवाही के बारे में अवगत कराना जरूरी है। उत्तराखंड सरकार राज्य की जनता ही नहीं पूरे देश की जनता जहां-जहां कुंभ की वजह से संक्रमण फैला उसकी गुनहगार है और भाजपा को देश से माफी मांगने चाहिए।
Pls clik- हरिद्वार महाकुम्भ घोटाला
हरिद्वार कुम्भ कोरोना जांच घोटाला- हाईकोर्ट से आरोपी कंपनी को मिली राहत
हरिद्वार महाकुम्भ घोटाला, SIT का गठन, देखें आदेश, हाईकोर्ट पहुंची आरोपी कंपनी
उपचुनाव- सीएम तीरथ के सपोर्ट में उतरा खंडूडी गुट,कांग्रेस का हमला जारी
उत्त्तराखण्ड पुलिस के सब इंस्पेक्टर के प्रमोशन,देखें सूची
पड़ताल-बड़ासी पुल – गले नहीं उतरा इंजीनियर जीत सिंह रावत का निलंबन
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245