27 मई 2021 तक उत्त्तराखण्ड में कुल बैकलॉग डेथ 670
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के जमाने (17 oct 2020) से तीरथ राज तक जारी है कोरोना मौतों को छुपाने का खेल। इस खेल में 13 जिले के कई अस्पताल शामिल हैं। आलाधिकारी अस्पतालों में स्टाफ की कमी का हवाला देते हुए पर्दा डाल रहे हैं। लेकिन महामारी एक्ट के तहत किसी भी प्रकार की कार्रवाई से साफ बच रहे हैं। जबकि आएम आदमी जरा सी गलती पर हर दिन चालान भुगत रहा है। Uttarakhand backlog corona death
बैकलॉग कोरोना डेथ का सच ऐसे आया सामने
बैकलॉग डेथ-कुल मौतें 671
17 oct 2020-89 बैकलॉग डेथ
09 मई 2021-29 बैकलॉग कोरोना डेथ
14 मई 2021-65 बैकलॉग कोरोना डेथ
17 से 27 मई तक कुल बैकलॉग डेथ-488
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड के आलाधिकारी बेशक अस्पतालों की ओर से छुपाई गई कोरोना डेथ के मुद्दे पर लाख तर्क देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की हिम्मत न जुटा पा रहे हों। लेकिन सच यह है कि 2020 में भी अस्पतालों ने कोरोना डेथ को छुपाया था और बाद में यह मामला सामने आया था। इस खेल में कई नामचीन अस्पताल भी शामिल हैं।
पड़ताल में पता चला कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय से ही कोरोना मौतों को छुपाने के का खेल शुरू हो गया था। 17 अक्टूबर 2020 के हेल्थ बुलेटिन में पहली बार छुपाई गयी 89 कोरोना मौतें दर्शायी गयी थी। 16 अक्टूबर तक प्रदेश में 829 कोरोना डेथ हुई थी। लेकिन 17 अक्टूबर के हेल्थ बुलेटिन में कुल मौत 924 (89 बैकलॉग डेथ भी शामिल) तक पहुंच गई। एक दिन में मौतों में आये इस अप्रत्याशित उछाल के बाद खूब हो हल्ला मचा। और 2020 के अक्टूबर महीने में इस मुद्दे पर राजनीतिक हलकों व मीडिया में भारी हंगामा भी हुआ था। उस समय ICMR के पोर्टल में समय पर कोरोना मौतों को अपलोड नही करने के पीछे अस्पतालों में स्टाफ की कमी का हवाला दिया गया। और आज भी स्वास्थ्य विभाग के उच्च पदस्थ सूत्र कोई एक्शन लेने की बात करते नही दिख रहे।
16 अक्टूबर 2020 व 17 अक्टूबर 2020 के मौत के आंकड़े नीचें हेल्थ बुलेटिन में दिए गए हैं।
16 अक्टूबर 2020 व 17 अक्टूबर 2020 के मौत के आंकड़े नीचें हेल्थ बुलेटिन में दिए गए हैं। 16 oct तक 829 मौत। और 17 oct तक। कुल 924 । जबकि 17 oct को छह ही मौत हुई। लिहाजा, मौतों का कुल आंकड़ा 835 होना चाहिए था। लेकिन 17 वक्त4 के बुलेटिन में पहली बार 89 बैकलॉग कोरोना डेथ भी हेल्थ बुलेटिन में जोड़ी गई। और मौतों का ग्राफ एक ही दिन में 924 तक पहुंच गया।
लेकिन कोरोना मरीजों के इलाज में मोटा माल काट रहे निजी अस्पतालों की मनमानी यही नही रुकी। और 9 मई 2021 को 29 बैकलॉग /छुपाई गयी मौतों के सामने आने से एक बार फिर हड़कंप मचा।
14 मई 2021 को हरिद्वार के बाबा बर्फानी अस्पताल में 65 मौतों के हेल्थ बुलेटिन में सामने आने से सरकारी तंत्र की जमकर जगहंसाई हुई।
इसके बाद 17 मई 2021 से हर दिन हेल्थ बुलेटिन में बैकलॉग कोरोना मौतों को सार्वजनिक किए जाने का काजल जारी है…अभी तक ऐसी मौतों का आंकड़ा 664 तक पहुंच गया है। Uttarakhand backlog corona death
भगोड़ा मेहुल चौकसी गिरफ्तार
बिग ब्रेकिंग- भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी डोमिनिका में गिरफ्तार,देखें आदेश
Pls clik- more news
कोरोना से 81 मौतें,7बैकलॉग-कुल 88 डेथ, एम्स में ब्लैक फंगस से दो मरे। अभी तक 6201 मौत
बिग ब्रेकिंग-आईबी निदेशक अरविंद कुमार व रॉ सेक्रेटरी सामंत का कार्यकाल एक साल बढ़ा
भाजपा के हैवीवेट बीएल संतोष परखेंगे कोरोनाकाल में संगठन-सरकार की जुगलबंदी व पब्लिक मूड
लोहाघाट नगर पंचायत को पालिका का दर्जा देंगे, नक्शा शुल्क में कटौती की जाएगी-भगत
ब्रेकिंग-डेथ रेट में उत्त्तराखण्ड देश में दूसरे नंबर पर, अभी तक 441 बैकलॉग डेथ पर तंत्र मौन
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245