उत्त्तराखण्ड में शुक्रवार को रिकॉर्ड 9642 कोरोना संक्रमित। अब तक कुल मौत 3430
धारचूला विधायक हरीश धामी की पुत्री की देहरादून में मृत्यु, हार्ट अटैक वजह बताई
सीएम ने पत्रकार राजेन्द्र जोशी की मृत्यु पर जताया शोक। कोरोना से शुक्रवार को हुआ निधन।
कोरोना लहर को देखते हुए डिग्री कॉलेज में 12 जून तक summer vacation
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार और राज्य स्तरीय विज्ञापन अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जोशी जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति व शोकसंतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री जोशी का निधन उत्तराखण्ड में पत्रकारिता जगत को बङी क्षति है।
राज्य सरकार दुःख की इस घङी में उनके परिवार के साथ है। सचिव सूचना दिलीप जावलकर, महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डाॅ अनिल चंदोला सहित सूचना विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी राजेन्द्र जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
धारचूला विधायक हरीश धामी जी की पुत्री का देहरादून में निधन। पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंहजी सहित सभी कांग्रेसियों ने जताया दुख ईश्वर से परिजनों को सहनशक्ति देने की प्रार्थना के साथ दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की कामना की 🙏
सीएम ने रायपुर कोविड सेंटर का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को रायपुर स्टेडियम के कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यहां पर 30 बेड के आईसीयू का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री को रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बताया कि आईसीयू में पांच बाईपेप मशीन भी लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री को सेन्टर हेड डॉ बीपी सिंह ने कोविड केअर सेंटर के संचालन के लिए चिकित्सकों व स्टाफ को बढ़ाने का आग्रह किया जिस पर मुख्यमंत्री की ओर से सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।
साथ ही मुख्यमंत्री ने ज़िलाधिकारी को निर्देश दिए कि अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही डॉक्टर , नर्सिंग स्टाफ़ आदि के भोजन , पानी व आराम करने की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
संक्रमण में लगातार इजाफा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245