कोरोना कहर-संक्रमित हुए 1200 पार

आवश्यक सेवाओं, विवाह समारोह में रात्रि कर्फ्यू में आवागमन करने पर मिली छूट। देखें नीचे news link

गढ़वाल विवि चौरास परिसर 12 अप्रैल तक बन्द

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड में कोरोना की रफ्तार ने काफी तेजी पकड़ ली है। शनिवार को संक्रमित वुक्तियों का आंकड़ा 1233 तक पहुंच गया। जबकि तीन लोगों की मौत हुई। शनिवार को देहरादून नगर निगम व कैंट एरिया में रात्रि कर्फ्यू का आदेश जारी होने के साथ आवागमन छूट के विकल्पों की सूची भी जारी की गई। देहरादून में 589, हरिद्वामें 254 व पौड़ी में 129 संक्रमित व्यक्ति पाए गए।

गढ़वाल विवि श्रीनगर के चौरास परिसर में पर्यटन विभाग का सफाई कर्मी संक्रमित पाए जाने से परिसर को 12 अप्रैल तक बंद कर दिया गया। कुलपति ने शनिवार को यह आदेश किये।

इसके अलावा, प्रशिक्षण व आवासीय संस्थानों में छात्रों को बिना कोविड रिपोर्ट के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। डीएम ने इस बाबत शनिवार को आदेश जारी किए।  समस्त आवासीय शिक्षण/ प्रशिक्षण संस्थानों के निदेशक / प्रबंधक / प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या को निर्देशित किया जाता है कि कोविड-19 संकमण के दृष्टिगत अन्य प्रदेशों से आने वाले छात्र-छात्राओं/प्रशिक्षुओं एवं उन्हें छोड़ने/ लेने आये अभिभावकों की आगमन से पूर्व 72 घंटे के अन्दर की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट (आर०टी०पी0सी0आर०) की अनिवार्यता सुनिश्चित करायें तथा किसी भी दशा में बिना इस रिपोर्ट के प्रवेश न दिया जाय। साथ ही संक्रमण के नियंत्रण हेतु समय-समय पर जारी भारत सरकार/उत्तराखण्ड शासन / प्रशासन के निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन किया जाय। उल्लंघन की स्थिति में सम्बन्धित संस्थानो के विरूद्ध Uttarakhand Epidemic Diseases, COVID-19 Regulations 2020 एवं Epidemic Diseases Act 1897 के तहत वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

शनिवार को देहरादून के मकान नंबर 144 नेहरू कॉलोनी व ऋषिकेश के गुमानीवाला को कंटेंमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। ये दोनों 28 मार्च को कंटेंमेंट ज़ोन घोषित किये गए थे।

रात्रि कर्फ्यू में किसको मिली आवागमन की छूट
गढ़वाल विवि चौरास परिसर 12 अप्रैल तक बंद

कोरोना रात्रि कर्फ्यू ,pls clik

राहत- कोरोना रात्रि कर्फ्यू में इन लोगों को मिलेगी आने जाने में छूट। देखें आदेश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *