अर्जेन्ट मामलों की सुनवाई chief justice के आदेश पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये होगी
अविकल उत्त्तराखण्ड
नैनीताल। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नैनीताल हाईकोर्ट 30 अप्रैल तक बन्द रहेगा। एक व दो मई को छुट्टी होने के कारण 3 मई से कोर्ट में आवश्यक कार्य हो सकेंगे। अति अर्जेंट मामलों में कोर्ट 3 मई से पहले भी सुनवाई कर सकती है। कोर्ट की कार्यवाही वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये की जाएगी। 25 अप्रैल को यह आदेश किये गए।


Pls clik
हर घण्टे तीन मौत और सीएम तीरथ का असली इम्तहान शुरू होता है अब…
फ्री वैक्सीन का लाभ उठायें उत्तराखंड के युवा -डॉ बिष्ट

