स्पीकर के देरी से पहुंचने पर महिला समेत लोगों ने निकाली भड़ास
अविकल उत्त्तराखण्ड
ऋषिकेश।
ऋषिकेश के टीकाकरण केंद्र में हुए हंगामे पर विधानसभा स्पीकर ने कहा कि लोग गुस्से में नहीं हैं। दो-तीन लोग हैं। उन्हें ही ऐसे मौके पर न्यूसेंस करने की आदत हैं। मैं उन्हें जानता हूँ, ऐसे मौके पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि डेढ़ दो घण्टे से लाइन में लगे लोगों का गुस्सा होना स्वाभाविक है। लेकिन 14 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत 10.30 बजे सीएम को करनी थी। इसके बाद ही पूरे प्रदेश में टीकाकरण अभियान चलना था।

स्पीकर ने कहा कि वे 11 बजे टीकाकरण केंद्र में पहुंच गए थे। गौरतलब है कि सोमवार की सुबह ऋषिकेश के टीकाकरण केंद्र में इंतजार में खड़े लोगों के सब्र का बांध टूट गया। और एक महिला ने टीकाकरण केंद्र में जमकर खरी खोटी सुनाई। उस वक्त स्पीकर अग्रवाल टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे थे। पोर्टल पर सुबह 9 बजे से टीका करण की जानकारी दी गयी थी। लेकिन ढाई घण्टे बाद युवाओं को कोरोना टीका लगा।
क्या बोले स्पीकर प्रेमचन्द्र अग्रवाल
गौरतलब है कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने देहरादून व हल्द्वानी में टीका करण अभियान की शुरुआत की।
टीका लगाने से नहीं घबराएं-स्पीकर प्रेमचंद्र
ऋषिकेश 10 मई।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश में देहरादून रोड स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बने टीकाकरण केंद्र में 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।
स्पीकर अग्रवाल का वीडियो
टीकाकरण अभियान के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने टीका लगाने पहुंचे लोगों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करने का काम किया।विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान सभी से आह्वान किया कि टीका लगाने के बाद भी सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते रहे।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान देशभर में चलाए जा रहा है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री जी द्वारा 18 से 44 वर्ष के लोगों को मुक्त टीकाकरण की घोषणा की गई है, जिसका शुभारंभ आज पूरे प्रदेश भर में किया गया है।
टीकाकरण केंद्र में हंगामा
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी एवं उपस्थित मेडिकल स्टाफ को भी निर्देशित किया कि टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे सभी लोगों को आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सोशल दूरी बना कर ही टीका लगवाया जाये जिससे कोरोना संक्रमण का ख़तरा न हो।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने आह्वान किया कि सभी लोग कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगाएं एवं टीका लगाने में घबराए नहीं।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी, तहसीलदार अमृता शर्मा, कोविड इंचार्ज एसएस यादव, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, पार्षद लव कांबोज, युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन सक्सेना, विनोद भट्ट, पार्षद बिरेंद्र रमोला, सुनील शेट्टी सुमित पवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Pls clk more news
ब्रेकिंग-विस अध्यक्ष पर भड़की घण्टों लाइन में लगी महिला , लगे नारे, देखें वीडियो
देखिये वीडियो, कोविड कर्फ्यू पर क्या बोले शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल
सेलाकुई मानसिक अस्पताल के रोगी व स्टाफ कोरोना पॉजिटिव,लापरवाही का आरोप


