राहत- कोरोना रात्रि कर्फ्यू में इन लोगों को मिलेगी आने जाने में छूट। देखें आदेश

शनिवार, 10 अप्रैल को किया आदेश

विवाह का निमंत्रण पत्र दिखाने पर शामिल होइए शादी के जश्न में देर रात्रि तक। और भी कई प्रकार की राहत।

अनुरोध- खबर पढ़ने के बाद जनहित में फारवर्ड व शेयर करिये news लिंक।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। देहरादून नगर निगम , गढ़ी कैंट व clementown इलाके में रविवार की रात 10 से सुबह 5 बजे तक जारी कर्फ्यू में नागरिकों को आवागमन में कई तरह की राहत दी गयी है। शुक्रवार को तीरथ कैबिनेट ने प्रदेश के कुछ इलाकों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था। डीएम आशीष श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश में आवागमन के सम्बंध में दी गयी रियायत यह हैं-Corona uttarakhand night curfew

Corona uttarakhand
Corona uttarakhand

– मेडिकल, दूध ,गल सब्जी,गैस आपूर्ति के वाहनों को छूट।

-मेडिकल दुकान व पेट्रोल पंप खुले रहेंगे।

– हवाई जहाज,बस, ट्रेन से यात्रा करने वालों को छूट

-निर्माण कार्य से जुड़े कार्मिक व मजदूर

– विवाह में शामिल होने वाले लोगों को विवाह का निमंत्रण पत्र दिखाने पर रात्रि आवागमन में छूट

– नगर निगम इलाके से अपने वाहन में दूसरे राज्य व जनपद में यात्रा करने वालों को भी रात्रि आवागमन में छूट मिलेगी।

औद्योगिक इकाइयों के कार्मिकों को सम्बंधित औद्योगिक इकाई का पहचान पत्र दिखाने पर आवागमन में छूट मिलेगी।

अनुरोध- खबर पढ़ने के बाद जनहित में फारवर्ड व शेयर करिये news लिंक।

कैबिनेट की बैठक में लगा night curfew, pls clik

कैबिनेट -गैरसैंण कमिश्नरी स्थगित, दून में नाईट कर्फ्यू, स्कूल बंद

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *