18-44आयु वर्ग के टीकाकरण कार्यक्रम में ढाई घण्टे देरी से पहुंचे विस अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल
उत्तेजित महिला ने जमकर खरी खोटी सुनाई। लोगों ने मुर्दाबाद के लगाए नारे
अविकल उत्त्तराखण्ड
ऋषिकेश। युवाओं के आज से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में विस अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल को ढाई घण्टे से लाइन में लगे लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। एक महिला ने खूब भड़ास निकाली और खूब खरी खोटी सुनाई। जमकर तमाशा हुआ। महिला ने कहा कि फ़ोटो खींचने के चक्कर में हम लोगों को ढाई घण्टे से खड़ा किया हुआ है। उत्तेजित महिला में कहा कि हम लोगों के टाइम की कोई कीमत नही है। महिला के बोलने पर लाइन में लगे लोगों ने खूब तालियां बजायी और कहा कि ठीक है ठीक है। उस समय विस अध्यक्ष अग्रवाल अंदर कक्ष में 18-44 age ग्रुप के वैक्सीनेशन की शुरुआत कर थे । इस दौरान लोगों ने जमकर हूटिंग की। मुर्दाबाद के नारे लगाए। और कार्यक्रम स्थल से निकल रहे विधानसभाध्यक्ष को कहा कि चुनाव आ रहे है उस समय बताएंगे। इस दौरान मौजूद पुलिस बल भी तमाशबीन बना रहा। दरअसल, लोग टीका लगाने के लिए 9 बजे से ही लाइन में लग गए थे। लेकिन विस अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल टीकाकरण कार्यक्रम में ढाई घण्टे देरी से पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों लोग कड़ी धूप में लाइन में खड़े हुए है।
देखिये वीडियो-महिला ने किस तरह उतारा गुस्सा
ब्रेकिंग न्यूजः टीका लगवाने लाइन में खड़े लोग विधानसभा अध्यक्ष पर भड़के, देखें वीडियो
ऋषिकेश कोतवाली के समाने प्राथमिक विद्यालय में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत होनी थी। इसके लिए लोगों ने कल से ही आॅनलाइन पंजीकरण करा रखा था। सोमवार 10 मई की सुबह लोग ठीक नौ बजे वैक्सीनेशन स्थल पर पहुंच गए। लोगों को बताया गया कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करने आ रहे हैं। उनके आने के बाद ही वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। काफी देर बाद जब अग्रवाल मौके पर पहुंचे तो उनको देखकर लाइन में खड़े लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अग्रवाल को जमकर खरी खोटी सुनाई। इसके बाद अग्रवाल वहां से चले गए।
Pls clik more news
देखिये वीडियो, कोविड कर्फ्यू पर क्या बोले शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल
सेलाकुई मानसिक अस्पताल के रोगी व स्टाफ कोरोना पॉजिटिव,लापरवाही का आरोप
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245