कोरोना से जंग- एक क्लिक पर जानिए कहां बेड खाली और प्लाज्मा कहां मिलेगी

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। कोविड काल में सिस्टम में जारी तमाम कमियों के बावजूद राज्य सरकार ने जनता की सहुलियत के लिए कुछ app link जारी किए हैं। जहां अस्पतालों में बेड, RTPCR टेस्ट, vaccination, home आइसोलेशन, यात्रा रजिस्ट्रेशन आदि की जानकारी ले सकते हैं। सरकार के अधिकारी भी इन्ही app को प्रचारित व प्रसारित कर रहे हैं। ये अलग बात है कि अस्पताल में खाली बेड होने के बावजूद मना किया जा रहा है। अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत बनी हुई है लेकिन कुछ चयनित मेडिकल स्टोर में मिल रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन भी मरीज के तीमारदारों को मजबूरी बताते हुए इन्ही मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन खरीद की सलाह दे रहे हैं। कालाबाजारी भी जारी है। तो करिये क्लिक और जानिए प्रदेश में कोविड व्यवस्था का हाल

Pls clik

सल्ट उपचुनाव का नतीजा कुछ ही देर में , हरीश जीतेंगे या भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *