अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। बुधवार को देहरादून जिले में 796, हरिद्वार में 525 व पौड़ी जिले में 215 संक्रमण के मामले आये। कुल 13 मरीजों की मौत हुई। दूसरी ओर, शासन ने कर्मचारियों के लिए कामकाज में सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए।
कोरोना में सरकारी कार्यालयों में कामकाज में क्या सावधानी बरतें



कोरोना में सरकारी कार्यालयों में कामकाज में क्या सावधानी बरतें, plss clik
कर्मचारी हाथ न मिलाएं, छींक आये तो रुमाल से नाक ढकें, देखिये ताजा आदेश

