राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी कोरोना पॉजिटिव। सोशल मीडिया में दी जानकारी। पारिवारिक सदस्य भी संक्रमित
रात्रि कर्फ्यू में ढील
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। महाकुम्भ की धूम के बीच कोरोना संक्रमण के विस्फोट भी होते जा रहे है। उधर, नैनीताल हाईकोर्ट ने कोविड को देखते हुए फैमिली कोर्ट व जिला अदालतों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से 13 की मौत हुई। जबकि 1925 लोग संक्रमित हुए। यह आंकड़ा काफी गंभीर है। मंगलवार को दून 775, हरिद्वार 594, पौड़ी 217 व यूएस नगर में 172 संक्रमण के मामले आये। शासन से जुड़े अधिकारियों से लेकर विभिन्न विभागों के कर्मी भो कोरोना संक्रमित हो रहे है। देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी जिले में यह संख्या तेजी से बढ़ रही है। (देखें सूची)
देखें किस जिले में कितना बढ़ा संक्रमण
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस अनुज कुमार सांगल ने कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए मंगलवार 13 अप्रैल को जिला अदालत व पारिवारिक न्यायालय में मामलों की सुनवाई को लेकर SOP जारी की।
रात्रि कर्फ्यू में ढील, pls क्लिक
उत्त्तराखण्ड नवरात्र व रमजान पर रात्रि कर्फ्यू में ढील
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245