नगर निगम दून के लक्ष्मण चौक का सरस्वती सोनी मार्ग व ऋषिकेश में गीता कुटीर को नया कंटेंमेंट जोन बना। जिला प्रशासन ने मंगलवार को इन दोनों इलाके में पूर्ण लॉकडौन कर दिया।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। कोरोना से राज्य में दो की मौत की खबर है। जबकि 128 नये संक्रमित हैं। एक साल के कोरोना कहर में प्रदेश में अब तक कुल कोरोब संक्रमितों की संख्या 1 लाख 118 हो गयी है। 1713 की मृत्यु हुई है। corona uttarakhand

देहरादून। देहरादून जिले में मंगलवार को दो और क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर यहां पूर्णतः लाॅकडाउन लगा दिया गया है। देहरादून जिले में कुछ दिन पहले तीन और क्षेत्रों को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है।
देहरादून के जिलाधिकारी ने मंगलवर को देहरादून नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक क्षेत्र और ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में स्थित गीता कुटीर/गीता संस्कृत महाविद्यालय, हरिपुरकलां को कन्टेनमेंट जाने घोषित कर पूर्ण लाॅकडाउन लगा दिया है।
इन क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे। साथ ही सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय और बैंक इत्यादि पूर्णतः बंद रहेंगे। परिवार के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री खरीदने के लिए घर के समीप स्थापित सरकारी मोबाइल दुकान से सामग्री खरीदने की अनुमति होगी। इन क्षेत्रों में जिला पूर्ति अधिकारी दैनिक आवश्यकता की सामग्री जैसे राशन, सब्जी एवं फल विक्रय करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
इधर, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व उनकी पत्नी कोटद्वार की मेयर हेमलता नेगी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। नेगी का देहरादून में इलाज चल रहा है। इसके अलावा हरीश रावत व सीएम तीरथ रावत भी कोरोना संक्रमित हो रखे हैं। हाल ही में देहरादून की नेहरू कॉलोनी,बार्लोगंज मसूरी व गुमानीवाला ऋषिकेश व गीता कुटीर को कंटेंमेंट जोन बनाया गया है।



खास खबर सल्ट उपचुनाव व कोरोना कहर, pls clik
सल्ट उपचुनाव-भाजपा के महेश व कांग्रेस से गंगा ने किया नामांकन

