सीएम तीरथ सिंह की मौजूदगी में उत्त्तराखण्ड में यूथ वैक्सीनेशन शुरू

देहरादून, हल्द्वानी व अल्मोड़ा पहुंच सीएम ने की अभियान की शुरुआत। कोविड तैयारियों का भी लिया जायजा।

मुख्यमंत्री ने 18 से 44 उम्र के लोगों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया, कहा- युवा खुद भी वैक्सीन लगवाएं, औरों को भी करें जागरूक

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून/हल्द्वानी/अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को देहरादूान, हल्द्वानी व अल्मोड़ा में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे शत-प्रतिशत कोविड वैक्सीन लगाएं तथा और लोगों को भी कोविड बचाव एवं वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें।

राजधानी दून में हरिद्वार बायपास रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग न्यास में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान का तीसरा दौर शुरू हो गया है, जिसके तहत प्रदेश के 50 लाख युवाओं का कोविड टीकाकरण होना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है, जहां सबसे पहले 18 से 44 वर्ष के लोगों के मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की गई। इस पर राज्य सरकार 400 करोड़ का खर्चा वहन करेगी।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को न्याय पंचायत स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाने के साथ ही टीकाकरण बूथों पर बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेशवासियों से टीकाकरण के बाद भी मास्क, सैनिटाइजर और कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक राजपुर खजान दास, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार आरबीएस रावत जिलाधिकारी देहरादून समेत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

नैनीताल जिले में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

हल्द्वानी में एमबीपीजी कालेज में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश में कोविड कर्फ्यू चल रहा है इसलिए बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में संचालित 150 बैड के कोविड चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का मुआयना किया। जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने मुख्यमंत्री को बताया कि मिनी स्टेडियम में आक्सीजन युक्त 150 बेड का चिकित्सालय बनाया गया है।

सुशीला तिवारी चिकित्सालय में बेड न होने की दशा में मरीजों का यहां  उपचार किया जायेगा। उन्होने बताया कि निजी चिकित्सालयों का भी अधिग्रहण किया है। साथ ही उन्हे भी बैड संख्या बढाने को कहा गया है।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय में चिकित्सालय स्टाफ की बैठक ली। प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोडा ने बताया कि सुशीला तिवारी कोविड चिकित्सालय में आक्सीजन युक्त बैड की संख्या 500 से बढाकर 600 कर दी गई है। जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि सांसद निधि से क्रय किये जाने वाले 300 आक्सीजन सिलेन्डर सुशीला तिवारी अस्पताल को दिये जायेंगे। उन्होने बताया कि सांसद निधि से क्रय किये जाने वाले 2000 पल्स आक्सीमीटर जिले भर के सभी सरकारी चिकित्सालयों को वितरित किये जायेगे। 45 लाख की धनराशि से जिले में एक नया आक्सीजन प्लांट भी लगाया जायेगा।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कालेज परिसर में डीआरडीओ द्वारा बनाये जा रहे 500 बैड के फ्रैब्रीकेटेड चिकित्सालय निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। डीआरडीओ के प्रोजेक्ट मैनेजर ने 500 बैड फैब्रीकेटेड कोविड चिकित्सालय में 100 बैड आक्सीजन युक्त तथा 125 आईसीयू बैड भी बनाये जायेंगे।

अल्मोड़ा को मिलेंगे 35 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर्स

अल्मोड़। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बेस चिकित्सालय/मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री बेस में निर्माणाधीन आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का निर्माण 25 मई तक पूरे करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के अवशेष निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।  अल्मोड़ा को एक दो दिन में 35 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
इसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राजकीय होटल मैनेजमेंट में चल रहे वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण भी किया

इस दौरान सांसद अजय भट्ट, शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत, कृषि एवं जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, पशुपालन एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय टम्टा,विधायक संजीव आर्य, रामसिंह कैडा, माहपौर डॉ. जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, ेेेेेेेआईजी अजय रौतेला, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, एसटीएच पीएमएस डा0 अरूण जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी विवेक राय सहित कई अन्य उपस्थित थे।

खास खबरें, plss clik

कोरोना से उत्त्तराखण्ड में 168 मौत, 5541 पॉजिटिव, कुल मौतें 3896

ब्रेकिंग-विस अध्यक्ष पर भड़की घण्टों लाइन में लगी महिला , लगे नारे, देखें वीडियो

हंगामे के बाद बोले स्पीकर, कुछ लोगों को विवाद पैदा करने की आदत, मैं राइट टाइम था

देखिये वीडियो, कोविड कर्फ्यू पर क्या बोले शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल

सेलाकुई मानसिक अस्पताल के रोगी व स्टाफ कोरोना पॉजिटिव,लापरवाही का आरोप

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *