चरस तस्करी में गिरफ्तार उत्तराखंड पुलिस के दो सिपाही बर्खास्त
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा- ऐसे लोगों के लिए पुलिस में कोई जगह नहीं
अविकल उत्त्तराखण्ड
4 पुरुष व 3 महिला राजपुर के जाखन से गिरफ्तार
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। देहरादून में रविवार को विदेशी महिला सहित 4 पुरुष व 3 महिलाएं वेश्यावृत्ति करते हुए व कराते हुए गिरफ्तार किया गया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र रावत ने बताया किराजपुर के जाखन क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर विदेशी महिला सहित 4 पुरुष और 3 महिलाएं वेश्यावृत्ति करते हुए गिरफ्तार किया गया है
थाना राजपुर में धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है । अभियुक्तों को सोमवार को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
अभियुक्त गणों से पूछताछ में बताया कि हम सभी दिल्ली गाजियाबाद आदि जगहों से लड़कियों से संपर्क कर उन्हें देहव्यापार हेतु यहां देहरादून बुलाते हैं । उनसे वेश्यावृत्ति करा कर पैसे कमाते हैं जिसमें आधा पैसा इन लड़कियों को दे देते हैं। मयूर मयूर गर्ग नेट पर SKOKKA . COM साइट पर उक्त वेश्यावृत्ति के संबंध में संपर्क नंबर डालकर जानकारी डालता है । ग्राहकों के कॉल या मैसेज आने पर हम उन्हें अटैंड करते हैं तथा उनके बताए पते पर टैक्सी के द्वारा लड़कियों को भेज देते हैं।
बरामदगी
1. 04 मोबाइल फोन
2.12500 रूपये वेश्यावृत्ति से प्राप्त ।
3. एक आधार कार्ड ।
नाम पता अभियुक्त गण
1. सैफ खान पुत्र राशिद खान निवासी एमडीडीए कॉलोनी केदार पुरम थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।
2. मनोज सिंघल पुत्र शंकरलाल सिंगल निवासी बजरिया मोहल्ला कीर्तन वाली गली थाना बादलपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
3. राहुल शर्मा पुत्र कालीचरण शर्मा उर्फ कलवा निवासी पंचशील कॉलोनी लाल कुआं थाना बादलपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
4. मयंक गर्ग पुत्र पुरुषोत्तम गर्ग निवासी ईसरा मोहल्ला थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
5. सुप्रिया गर्ग पत्नी मयंक गर्ग निवासी इसरा मोहल्ला थाना गंगो जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
6. आलिया खान पुत्री अनवर खान निवासी अरेरा कॉलोनी गली नंबर 104 गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
7. सलमा रहमान पत्नी अब्दुल रहमान निवासी जे जी 27 फर्स्ट फ्लोर खिरकी एक्सटेंशन मालवीय नगर दक्षिणी दिल्ली 11017 (विदेशी महिला)
*विवरण पूछताछ-*
।
*पर्यवेक्षण अधिकारीः-*
1. श्रीमती सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून।
2. श्रीमती जूही मनराल, क्षेत्राधिकारी डालनवाला देहरादून।
*एस0ओ0जी0 /ए0एच0टी0यू0 टीमः-*
1. श्री ऐश्वर्य पाल, प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 देहरादून।
2. एस0आई0 मोहन ठगुन्ना ए0एच0टी0यू0।
3. एसआई दीपक धारीवाल एसओजी देहरादून ।
4. एस0आई0 अनीता नेगी ए0एच0टी0यू0।
5. का0 1585 धर्मेंद्र ए0एच0टी0यू0 ।
6.म0का0 72 रचना डोभाल ए0एच0टी0यू0।
7. का0 61 ललित एसओजी देहरादून।
8. का0 21 देवेन्द्र कुमार, एसओजी देहरादून।
7. का0 1396 अमित कुमार, एसओजी देहरादून।
चरस तस्करी में गिरफ्तार उत्तराखंड पुलिस के दो सिपाही बर्खास्त
देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शनिवार को चरस तस्करी मे पकड़े गए उत्तराखंड पुलिस के दो सिपाहियोें को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। डीजीपी ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस महकमे में कोई जगह नहीं है।
उल्लेखनीय है कि किच्छा पुलिस ने शनिवार को उत्तराखंड पुलिस के दो सिपाहियों सहित चार लोगों को आठ किग्रा चरस के साथ गिरफ्तार किया था। इनमें एक सिपाही चम्पावत कोतवाली में तथा दूसरा पिथौरागढ़ में तैनात है। दोनों सिपाही मूलरूप से चम्पावत जिले के ही निवासी हैं।
Pls clik
हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में अंतिम दर्शन, राजकीय शोक की घोषणा
गुड वर्कः साइबर ठगों से पांच लाख से अधिक की धनराशि 24 घण्टे में वापस
ब्रेकिंग- 15 जून को होने वाली स्टाॅफ नर्स भर्ती परीक्षा एक बार फिर स्थगित,
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245