हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में अंतिम दर्शन, राजकीय शोक की घोषणा

देर रात हल्द्वानी पहुंचेगा स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर.देखें वीडियो

प्रदेश में कार्यालय बन्द करने सम्बन्धी आदेश को लेकर भ्रम गहराया। आदेश में 13 जून को बंद करने की बात कही गयी है।

अविकल उत्त्तराखण्ड

सोमवार सुबह 1 बजे चित्रशिला रानीबाग घाट पर होगा अंतिम संस्कार। सीएम तीरथ रावत सोमवार सुबह दिल्ली से जाएंगे हल्द्वानी।

नई दिल्ली/देहरादून/हल्द्वानी। प्रदेश सरकार ने नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश के निधन पर राजकीय शोक की घोषणा की है। सामान्य प्रशासन की ओर से जारी आदेश के तहत राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। इसके अलावा नैनीताल जिले में 14 जून को प्रदेश सरकार के सभी कार्यालय बन्द रहेंगे। हालांकि, आदेश में 13 जून रविवार को प्रदेश कार्यालय बन्द रखने की घोषणा की हुई है। इससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

श्रीनगर में 14 मार्च की कांग्रेस रैली में डॉ इंदिरा ह्रदयेश बेहोश हो गई थी। पहले ऋषिकेश एम्स मेंनिलज के बाद मेदांता,गुड़गांव में इलाजे से स्वस्थ होकर लौटी थीं।

स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के पार्थिव देह को दिल्ली से हल्द्वानी ले जाते हुए.देखें वीडियो

इधर, रविवार सांय 4 बजे इंदिरा जी के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से दिल्ली से हल्द्वानी ले जाया जा रहा है।कल प्रातः 10 बजे हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में अंतिम दर्शन के बाद 11 बजे दाह संस्कार किया जाएगा।

सीएम तीरथ सिंह रावत सोमवार को दिल्ली से हल्द्वानी जाकर श्रद्धांजलि देंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,किशोर उपाध्याय एवं प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

नवनियुक्त पार्टी सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह की श्रद्धांजलि

दिल्ली से कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोड़ा ने बताया कि स्वर्गीय इंदिरा ह्रदयेश का अंतिम संस्कार सुबह 11 बजे चित्रशिला रानीबाग में किया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्व०इंदिरा जी के सुपुत्र सुमित हृदयेश से दूरभाष पर बात करके अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

Pls clik

बिग ब्रेकिंग- डॉ इंदिरा ह्रदयेश का दिल्ली में निधन, शोक की लहर

श्रद्धांजलि…सबकी दीदी इंदिरा को अंतिम नमन, देखें चित्र व वीडियो

कोरोना से 7 व ब्लैक फंगस से 6 की मौत, कुंभ में गड़बड़ कोविड जांच पर उठे सवाल

ब्रेकिंग- 15 जून को होने वाली स्टाॅफ नर्स भर्ती परीक्षा एक बार फिर स्थगित,

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *