श्रद्धांजलि…सबकी दीदी इंदिरा को अंतिम नमन, देखें चित्र व वीडियो

अविकल उत्त्तराखण्ड

नई दिल्ली। उत्त्तराखण्ड कांग्रेस की मजबूत स्तंभ व नेता प्रतिपक्ष दीदी इंदिरा हृदयेश को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उत्त्तराखण्ड सदन में श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रीतम सिंह,किशोर उपाध्याय, दोनों सह प्रभारी राजेश धर्माणी व दीपिका पांडेय सिंह, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, धीरेंद्र प्रताप, आर्येन्द्र शर्मा,शिल्पी अरोड़ा समेत कई पार्टीजन मौजूद रहे। सभी नेता उनके पुत्र सुमित हृदयेश को सांत्वना दे रहे थे।

सभी नेता उनके निधन से गहरे सदमे में दिखे। उनके पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस से हल्द्वानी ले जाया जा रहा है। हल्द्वानी में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का शोक संदेश

Condolence Message of Congress President

Congress President, Smt Sonia Gandhi has expressed her deepest condolences on the sudden demise of Dr Indira Hridayesh.

Smt Gandhi said that Dr Hridayesh served the Congress Party till her last breath and leaves behind a legacy of public service as an MLA, MLC, Minister, Leader of Opposition in Uttarakhand, and above all as a dedicated lifelong Congressperson.

She was particularly popular amongst her colleagues for her knowledge of legislative processes and procedure as also her performance as an able administrator. Her contribution to the Congress party will be treasured and cherished by all, Smt Gandhi said.

इंदिरा_हृदयेश जी नहीं रही, सहसा इस समाचार पर विश्वास नहीं होता, कल तक हम साथ थे, कांग्रेस को उत्तराखंड में कैसे मजबूत किया जाए उसके लिए विचार विमर्श कर रहे थे, कार्य योजना बना रहे थे और अभी-अभी खबर आई है कि क्रूर काल ने इंदिरा हृदयेश जी को हमसे छीन लिया है। कांग्रेस की मूर्धन्य नेता, एक अनूठा व्यक्तित्व, संसदीय विधा की मर्मज्ञ, संघर्षरत जनता व शिक्षकों की आवाज, हल्द्वानी व उत्तराखंड की जनता की एक लगनशील सेविका और कांग्रेस की शीर्ष नेता इंदिरा हृदयेश जी, उनका जाना हम सबके लिए बहुत दु:खद है, उनके रिक्त स्थान को कोई नहीं भर सकता है। इंदिरा हृदयेश जी आप लोगों को हमेशा बहुत याद आएंगी, आपने जो अविस्मरणीय कार्य अपने मंत्रितत्वकाल में किये हैं, जिस तरीके से उत्तर प्रदेश की विधान परिषद हो या शिक्षा जगत हो उसके लिए शिक्षक नेत्री के रूप में किया है, उसे कौन भुला सकता है। हल्द्वानी की विकास की आप माँ हैं, एक विकास की माँ चले गई। कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि किन शब्दों में आपको मैं श्रद्धांजलि अर्पित करूं, किन शब्दों में आपके परिवार को, हम सब भी आपके परिवार हैं, हम एक-दूसरे को संवेदना प्रेषित करें। भगवान को शायद यही मंजूर था कि आप हमको मझधार में छोड़कर के चले गई। जिस समय कांग्रेस को आपसे मार्गदर्शन की सबसे अधिक आवश्यकता थी, उस समय आपका जाना बहुत कष्ट दे गया। इंदिरा जी आपका आशीर्वाद, हमेशा उत्तराखंड के कांग्रेसजनों के साथ रहेगा इसका मुझे पूरा विश्वास है। मैं, अपने और अपने परिवार की ओर से, अपने कांग्रेस परिवार व अपने उत्तराखंड के भाई-बहनों की ओर से, आपके लाखों प्रशंसकों जिनमें एक मैं भी हूंँ, आपको श्रद्धासुमन अर्पित करता हूंँ। भगवान, आपको अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
"ॐ शांति, ॐ शांति"
Dr.Indira Hridayesh
uttarakhand
Indian National Congress Indian National Congress Uttarakhand

कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेने शनिवार को दिल्ली पहुंची नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश को रविवार की सुबह लगभग 10.30 दिल का दौरा पड़ा। कुछ दिन पूर्व उनको कोरोना भी हुआ था। मेदांता में इलाज भी चला था।

नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश के निधन पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य,विधानसभाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, सीएम तीरथ रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई नेताओं ने शोक जताया।

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ राजनेता और उत्तराखण्ड में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा हृदयेश जी ने पिछले चार दशक से यूपी से लेकर उत्तराखंड की राजनीति में बङी भूमिका निभाई। वे एक कुशल प्रशासक, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व संसदीय ज्ञान की जानकार थीं।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि ” स्व० इंदिरा हृदयेश जी से मेरा परिचय दशकों पुराना रहा है। उनसे सदा मुझे बड़ी बहन जैसी आत्मीयता मिली। विधानसभा में जनहित के मुद्दे उठाने में वे सदा अग्रणी रहती थीं। मैं इस कठिन समय में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूँ।”

श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी का अकस्मात निधन एक व्यक्तिगत क्षति है। वह सतत जनहित हेतु संघर्ष करने वाली तथा पक्ष व विपक्ष में समान रूप से आदरणीय रहीं। प्रदेश के विकास में उनकी भूमिका अभूतपूर्व रही। जीवन के हर क्षण में एक दीदी के समान प्राप्त उनका स्नेह, निर्देशन व सहयोग अविस्मरणीय रहेंगे। उनकी कमी कभी भी पूरी नहीं की जा सकेगी ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व अगाध दुख से संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें। इंदिरा दीदी आपकी आत्मीयता व विचार सदैव हमारे मनः पटल पर अंकित रहेंगे।
अश्रुपूर्ण नमन।
प्रीतम सिंह

Pls clik-पहाड़ की इंदिरा नहीं रही

बिग ब्रेकिंग- डॉ इंदिरा ह्रदयेश का दिल्ली में निधन, शोक की लहर

दाग- उत्तराखंड पुलिस के दो सिपाही चरस तस्करी में गिरफ्तार

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *