कोरोना से 7 व ब्लैक फंगस से 6 की मौत, कुंभ में गड़बड़ कोविड जांच पर उठे सवाल

ब्लैक फंगस से कुल मौत- 66

बैकलॉग डेथ- 922

हरिद्वार कोविड 19 टेस्ट जांच के तथ्य

उत्तराखंड के हरिद्वार में 1 से 30 अप्रैल 2021 को आयोजित कुंभ मेले के दौरान प्राइवेट लैब्स द्वारा किये गये कोविड-19 टेस्ट को लेकर गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने इन आरोपों की जांच के आदेश दिये हैं। यदि इस मामले में कोई सच्चाई है तो कहना न होगा कि यह एक गंभीर मामला है। कोविड-19 डाटा के साथ इस तरह की छेड़छाड़ स्थिति का सटीक अध्ययन करने में बाधा डालती है जिससे नतीजों पर बड़ा असर पड़ने की संभावना रहती है।

बीते 4 अप्रैल से 12 जून 2021 के बीच यानी 10 सप्ताह के दौरान उत्तराखंड राज्य में किये गये कुल कोविड टेस्ट में से 38 प्रतिशत टेस्ट हरिद्वार जिले में किये गये, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इस दौरान हरिद्वार जिले में पाॅजिटिविटी रेट उत्तराखंड से 60 प्रतिशत कम रहा। यदि वास्तव में इस तरह की कोई अनियमितता बरती गई है तो इसका बड़े पैमाने पर प्रभाव पड़ सकता है। इससे राज्य पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखते हुए आंकड़ों को फिर से जांचने और जरूरत पड़ी तो इसमें सुधार करने की आवश्यकता है। इसके लिए जरूरी है कि जांच का दायरा और बढ़ाया जाए।

झूठे आंकड़े (यदि कोई हैं तो) राज्य में कोविड-19 महामारी की दूसरी वेव के खिलाफ चल रही लड़ाई को जीतने में बाधक होंगे। इसके साथ ही संभावित तीसरी वेव की तैयारियों के संदर्भ में लिये जाने वाले निर्णयों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ऐसी स्थिति में गलतियां स्वीकार करने और उनमें बदलाव करने में किसी तरह का कोई संकोच नहीं किया जाना चाहिए।

आरोप और शिकायत

  1. हरिद्वार में इस वर्ष 1 से 30 अप्रैल तक कुंभ मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में 22 प्राइवेट लैबों को कोविड-19 जांच की अनुमति दी गई थी। इन जांचों के लिए प्राइवेट लैबों को मिली धनराशि करोड़ों रुपये आंकी गई है। आरोप है कि इन प्राइवेट लैबों में कोविड-19 टेस्ट की झूठी रिपोर्ट तैयार की गई।
  2. आरोप है कि इन लैबों में फर्जी टेस्ट किये गये जिनमें गलत नाम, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज किये गये।
  3. उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार के डीएम को इन आरोपों की जांच के आदेश दिये हैं। डीएम ने इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।

लिंक: http://bit-ly/HaridwarTest

अप्रैल और मई 2021 में डेटा शेयरिंग और डेटा रिपोर्टिंग

  1. हमने अप्रैल और मई 2021 में पब्लिक डोमेन में रखी गई अपनी कई रिपोर्टों में बार-बार बताया था कि उत्तराखंड के अन्य जिलों की तुलना में हरिद्वार जिले में पॉजिटिविटी रेट बहुत कम है। जब देश भर में महामारी चरम पर थी तब भी हरिद्वार जिले में पॉजिटिविटी रेट बहुत कम था।
  2. राज्य में मीडिया द्वारा नियमित रूप से इस मुद्दे को उठाया जा रहा था। हालांकि, अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हाल ही में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के पास इस बारे में शिकायत पहुंची, इसके बाद ही जांच का निर्णय लिया गया।

कुंभ के दौरान जांच लक्ष्य और वास्तविक जांच

  1. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इस रिपोर्ट में ली गई अवधि, यानी 4 अप्रैल से 12 जून, 2021 में, मुख्य कुंभ उत्सव शामिल है। उत्तराखंड के माननीय उच्च न्यायालय ने अधिकारियों को कुंभ मेले के दौरान हर दिन कम से कम 50,000 कोविड टेस्ट करने का निर्देश दिया था।
  2. 1 से 30 अप्रैल, 2021 तक 30 दिनों के कुंभ मेले के दौरान कुल 600,291 टेस्ट किए गए। यह उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित हर दिन 50,000 टेस्ट के मुकाबले बहुत कम है। आदेश के विपरीत एक दिन में सिर्फ 20,008 टेस्ट किये गये।

टेस्ट, केस और पॉजिटिविटी रेट (10 सप्ताह)

  1. 4 अप्रैल से 12 जून, 2021 तक के 10 सप्ताह (70 दिन) की अवधि में हरिद्वार जिले में पॉजिटिविटी रेट उत्तराखंड राज्य की तुलना में 60 प्रतिशत कम है।
  2. उत्तराखंड में 4 अप्रैल से 12 जून, 2021 के दौरान पॉजिटिविटी रेट 10.10 प्रतिशत रहा, जबकि इसी अवधि में हरिद्वार में पॉजिटिविटी रेट 3.99 प्रतिशत दर्ज किया गया।
  3. 4 अप्रैल से 12 जून, 2021 के 10 सप्ताह (70 दिन) की अवधि के दौरान पूरे उत्तराखंड में कुल 23,25,968 टेस्ट किए गए और 2,34,902 मामले सामने आए।
  4. 4 अप्रैल से 12 जून, 2021 के 10 सप्ताह (70 दिन) की अवधि के दौरान हरिद्वार जिले में कुल 8,82,382 टेस्ट किए गए और 35,168 मामले सामने आए।


अनूप नौटियाल
SDC Foundation
Dehradun, Uttarakhand
www.sdcuk.in

Pls clik

श्रद्धांजलि…सबकी दीदी इंदिरा को अंतिम नमन, देखें चित्र व वीडियो

हेल्थ बुलेटिन- कोरोना से 19 व ब्लैक फंगस से दो की मौत

गुड वर्कः साइबर ठगों से पांच लाख से अधिक की धनराशि 24 घण्टे में वापस

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *