उत्त्तराखण्ड आपदा- 100 से 150 लोगों के मरने की आशंका- मुख्य सचिव

देहरादून। चमोली जिले में रविवार की सुबह 10 बजे ग्लेशियर का पहाड़ टूटने के बाद ऋषिगंगा प्रोजेक्ट का डैम टूटने से आई तबाही में करीब 100 से 150 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने ANI को यह जानकारी दी। यह संख्या और बढ़ने की संभावना है। इधर, श्रीनगर व ऋषिकेश डैम को खाली करवाया गया है।

Ntpc’s dam at Tapovan on Dhauliganga also damaged

No effect on Thdc’s coffer dam on Alaknanda

1.Name of Project Rishiganga 13.2 MW
2.Developer – Rishiganga Power
3.Project commissioned in 2011
4.Project damaged in 2016- Generation stopped
5.Project taken over by Kundan Group through NCLT
6.Project re commissioned in June 2020

  1. As per project officer about 50 person are missing
मुख्य सचिव ओमप्रकाश आपदा प्रबंधन में अपडेट लेते हुए

आपदा-सीएम त्रिवेंद्र रवाना,श्रीनगर व ऋषिकेश डैम को खाली करवाया

उत्त्तराखण्ड की आपदा में देश देवभूमि के साथ। पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट

सीएम योगी ने मदद का बढ़ाया हाथ, सीएम त्रिवेंद्र आपदा ग्रस्त इलाके में

.. और पल भर में बदल गया सीमांत घाटी का भूगोल, उमा भारती ने चेताया,वैज्ञानिक हैरान

आपदा- मृतक परिवारों को चार चार लाख की सहायता, 125 लोग लापता,7 शव मिले – त्रिवेंद्र

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *