सीएम योगी ने मदद का बढ़ाया हाथ, सीएम त्रिवेंद्र आपदा ग्रस्त इलाके में

अविकल उत्त्तराखण्ड/एजेंसी

देहरादून। रविवार की सुबह सीमांत चमोली जिले में नंदादेवी ग्लेशियर का एक बड़ा हिस्सा टूटने के बाद मची तबाही के नुकसान के आंकलन के लिए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने तपोवन व रैंणी इलाके का दौरा किया।

Uttarakhand disaster joshimath

इस दौरान जिला प्रशासन, SDRF व स्थानीय लोगों ने आपदा के नुकसान की जानकारी दी। उधर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उ0प्र0 सरकार उत्तराखण्ड सरकार के साथ खड़ी है।

इससे पूर्व, रविवार की सुबह 10 बजे जोशीमठ -तपोवन के करीब   ग्लेशियर  टूटने के साथ ही निर्माणाधीन ऋषिगंगा बांध के क्षतिग्रस्त होने  के कारण लगभग 150 लोगों के मरने की आशंका है। जान माल का काफी नुकसान हुआ है। एनटीपीसी के प्रोजेक्ट को भी काफी नुकसान हुआ है। लोगों में भारी दहशत देखी जा रही है। कई लोग सुरंग में फंसे हुए है। आईटीबीपी व SDRF फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं। धौलीगंगा व अलकनन्दा में पानी एवम मलवे का तीव्र बहाव है।

इसके अलावा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी घटना पर दुख जताते हुए हर कदम उठाने की जानकारी दी।

रविवार की दोपहर आपदा प्रभावित इलाके में सीएम का दौरा

उत्तराखंड की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश

उत्तराखण्ड में नंदादेवी ग्लेशियर का एक भाग टूटकर ऋषिगंगा नदी पर बने पावर प्रोजेक्ट डैम पर गिरा

डैम पर ग्लेशियर गिरने से उत्पन्न तेज जल बहाव की स्थिति के दृष्टिगत मुख्यमंत्री के निर्देश पर उ0प्र0 में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों में हाई अलर्ट जारी

प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों के सभी जिलाधिकारियों/पुलिस अधीक्षकों को लगातार निगरानी के निर्देश

परिस्थितियों से निपटने के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा एस0डी0आर0एफ0 को भी अलर्ट किया गया

प्रदेश मंे गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदों में जल स्तर की निरन्तर निगरानी की जा रही है

प्रधानमंत्री मोदी को असम में रहते हुए उत्तराखंड में ग्लेशियर हादसे की जानकारी मिली तो उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए।

इधर,उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की सूचना के सम्बंध में मैंने मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, DG ITBP व DG NDRF से बात की । सभी सम्बंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। NDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गयी हैं। देवभूमि को हर सम्भव मदद दी जाएगी। गृह मंत्री अमित शाह

● आपदा के पता चलते ही SDRF की पांच टीमों को घटनास्थल को रवाना किया गया।

●शेष सभी टीमें   को अलर्ट किया गया है

●सोशल मीडिया और अन्य  प्लेटफार्म से  लीगों से  नदी किनारे से हटने की सूचना लगातार प्रेषित की जा रही है

●रेस्कयू हेतु हेलीकॉप्टर  की सहायता भी ली जा रही है

●किसी भी प्रकार की सहायता के लिए निम्न नम्बरो पर कॉल करें—

+91135 2410197
+91135 2412197
+919456596190

                                    सेनानायक
                             SDRF  उत्तराखंड पुलिस

Pls clik, more uttarakhand disaster news

उत्त्तराखण्ड की आपदा में देश देवभूमि के साथ। मोदी, नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट

.. और पल भर में बदल गया सीमांत घाटी का भूगोल, उमा भारती ने चेताया,वैज्ञानिक हैरान

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *