नैनीताल,अल्मोड़ा, टिहरी और पौड़ी में विकराल
आग से 4 मानव व 7 पशुओं की मौत
सीएम तीरथ ने गृह मंत्री शाह व अधिकारियों के साथ किया मंथन। केंद्र ने दिये दो हेलीकाप्टर
भाजपा विधायक दिलीप रावत ने भी शेयर किए वनाग्नि के वीडियो
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। बीते 24 घण्टे में उत्त्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग से एक लाख 17 हजार 400 रुपए की सम्पत्ति का नुकसान हुआ। बीते चार दिन में कुल 39,46,976 की सम्पत्ति खाक हो चुकी है।
वन विभाग की ओर से जारी फायर बुलेटिन में बताया गया कि अभी तक 1359.83 हेक्टेयर जंगल आग में स्वाहा हो चुका है। रविवार को किसी जानमाल की सूचना नहीं है। सिविल वन पंचायत व आरक्षित वन को भी काफी नुकसान पहुंचा है।Uttarakhand forest fire 2021
वन विभाग की ओर से जारी फायर बुलेटिन
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि विभाग वनाग्नि को बुझाने के लिए सभी उपाय कर है। केंद्र सरकार ने दो हेलीकाप्टर मुहैया कराए हैं।
इधर, मौसम विभाग ने पांच अप्रैल से पहाड़ी जिलों में बारिश होने की संभावना जतायी गयी है।
इससे पूर्व, रविवार की दोपहर सीएम तीरथ रावत व गृह मंत्री अमित की वार्ता के बाद केंद्र सरकार ने राज्य को दो हेलीकाप्टर मुहैया कराए हैं। सीएम ने रविवार की दोपहर 12 बजे जिलों के डीएम व वन अधिकारियों से मौजूदा वनाग्नि से लड़ने के निर्देश दिए।
लैंसडौन विधानसभा से भाजपा विधायक दिलीप रावत ने भी जंगल की आग का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। सड़क तक आयी जंगल की आग व धुएं के कारण विधायक आगे नहीं बढ़ पाए।कई जगह स्थानीय निवासी आग बुझाने में जुटे हैं।Uttarakhand forest fire 2021
यह भी पढ़ें, pls क्लिक
वनाग्नि- शाह ने दिये दो हेलीकॉप्टर, सीएम तीरथ की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव, 6 को जाएंगे हरिद्वार
कोरोना संक्रमण बढ़ा-550 पॉजिटिव, 2 की मौत, कई हजार सैंपल रिपोर्ट पेंडिंग
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245