कोरोना संक्रमण बढ़ा-550 पॉजिटिव, 2 की मौत, कई हजार सैंपल रिपोर्ट पेंडिंग

कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराने के मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। प्रदेश में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 3017 तक पहुंच गई है। रविवार को दो की मृत्यु हुई जबकि 550 नये संक्रमित हुए।प्रदेश में 30422 सैंपल के रिजल्ट आना बाकी है। यह संख्या काफी ज्यादा मानी जा रही है।

प्रदेश में हर दिन नये कंटेंमेंट जोन बनते जा रहे हैं। देहरादून के महाराणा प्रताप कालेज में खिलाड़ियों की सुबह शाम की प्रैक्टिस पर रोक लगा दी गयी है।

उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू, आज 550 संक्रमित मिले, दो लोगों की मौत, राजधानी में एक और क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। रविवार को प्रदेशभर में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई तथा 550 लोग संक्रमित पाए गए। रविवार को देहरादून में सर्वाधिक 221 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि, हरिद्वार में 173, नैनीताल में 55, यूएस नगर में 23, टिहरी गढ़वाल में 17, अल्मोड़ा और पौड़ी में 14-14, उत्तकाशी में 9, बागेश्वर और चंपावत में 8-8, पिथौरागढ़ में 5, चमोली में 2 तथा रुद्रप्रयाग में 1 केस मिला।
देहरादून नगर निगम लेन नं. 6 मकान नं. 132 विजय पार्क एक्टेशन को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे। साथ ही इस क्षेत्र में सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, कार्यालय और बैंक इत्यादि पूर्णतः बंद रहेंगे। परिवार के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री खरीदने के लिए घर के समीप स्थापित सरकारी मोबाइल दुकान से सामग्री खरीदने की अनुमति होगी। इन क्षेत्रों में जिला पूर्ति अधिकारी दैनिक आवश्यकता की सामग्री जैसे राशन, सब्जी एवं फल विक्रय करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराने के मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

बिना मास्क के पाए जाने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर चालान किया जाए

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को दिए कङे निर्देश

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को कोविड-19 से बचाव के लिये मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग तथा समस्त नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। इसमें किसी तरह की रियायत न बरती जाए। प्रमुख बाजारों और भीड़ भाङ वाले स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये जाएं। समस्त उपजिलाधिकारी एवं सर्कल ऑफ़िसर इसकी स्वयं माॅनिटरिंग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि निरंतर बढ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लिये जरूरी है कि कोविड गाइडलाइन का अनुपालन हर व्यक्ति द्वारा किया जाए। जो भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करे, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। बिना मास्क के नजर आने या सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर तुरंत चालान किया जाए। बाजारों व दुकानों पर भी लोग दो गज की दूरी बनाए रखें। इसके लिये दुकानदारों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को प्रेरित किया जाए। एक बार फिर से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं। लोगों को ‘दवाई भी और कङाई भी’ के लिए प्रेरित किया जाए।

कोरोना व वनाग्नि की खबरें, pls क्लिक

कोरोना- महाराणा प्रताप कालेज में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस पर रोक

वनाग्नि- शाह ने दिये दो हेलीकॉप्टर, सीएम तीरथ की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव, 6 को जाएंगे हरिद्वार

टिहरी के जंगल में मिले चार दोस्तों के शव

दर्दनाक हादसा- टिहरी के जंगल में मिले चार दोस्तों के शव

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *