वार्षिक गृह परीक्षा का मूल्यांकन कब से कब तक,देखें शिक्षा सचिव का आदेश

देहरादून। शासन ने शैक्षिक सत्र 2020-21 में राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में गृह परीक्षाध्मूल्यांकन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वार्षिक गृह परीक्षाध्मूल्यांकन जनपद अपनी सुविधानुसार बोर्ड परीक्षाओं से पहले अथावा बाद में 22 अप्रैल से 25 मई के मध्य संपादित कर ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व परीक्षाफल घोषित करें।

जूनियर हाईस्कूलों में परीक्षाध्मूल्यांकन का कार्य बोर्ड परीक्षा की अवधि में संपादित की जाए। इसके अलावार जिन हाईस्कूल एवं इंटरर काॅलेजों में बोर्ड परीक्षा केंद्र नहीं है तथा बोर्ड परीक्ष के दौरान गृह परीक्षा कराने के लिए शिक्षक उपलब्ध हों तो वे बोर्ड परीक्षा की अवधि में भी वार्षिक परीक्षाएं संपादित कर सकते हैं। गृह परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र विद्यालय स्तर पर ही तैयार किए जाएं।
आदेश में कहा गया है कि कक्षा-6 से 9 एवं 11वीं के ऐसे छात्र जो विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं, उनका उपलब्ध सुविधा के अनुसार आनलाइन अथवा आफलाइन के माध्यक्ष से परीक्षाध्मूल्यांकन किया जाए।

कक्षा एक से पांच तक के समस्त छात्रों को ग्रेडिंग देते हुए कक्षोन्नति दे दी जाए तथा कक्षोन्नत छात्रों को आगामी कक्षा में उपचारात्मक शिक्षा देते हुए छात्रों के शैक्ष्कि स्तर को कक्षा के अनुरुप कर लिया जाए।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *