भेड़-बकरियों के चारा खरीद में घपला! पंजाब की फर्म से डेढ़ गुना अधिक दाम में खरीदा पशु आहार

उत्त्तराखण्ड में पशु चारा खरीद में घपला.
उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ में पंजाब की फर्म से डेढ़ गुना अधिक में खरीदा पशु आहार

सहकारी सेक्टर की रुद्रपुर पशु आहार निर्माणशाला
में पशु आहार रेट 2050 प्रति कुन्तल। जबकि पंजाब से 3204 रुपये प्रति कुन्तल की दर से खरीदा।

प्रदेश की भेड़ बकरी प्रक्षेत्रों हेतु 2050 प्रति कुंतल की दर से पशु आहार की खरीद की जा रही थी।  लेकिन 2019-20 में प्रदेश की पशु आहार निर्माणशाला के बजाय पंजाब से 3204 रुपए प्रति कुंतल की दर से पशु आहार खरीदा गया।

उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में उत्तरकाशी एवं पिथौरागढ़ जनपदों में पशु आहार के क्रय में भारी अनियमितताएं बरती गयीं। उत्तराखंड सहकारी संघ की स्वीकृत शासकीय दरों पर पशु चारा क्रय न करते हुए लगभग 1.5 गुना दरों पर पशु आहार का क्रय किया गया है। यही नही, पशु चारा के ढुलान में भी खेल किया गया।

अविकल उत्तराखंड

देहरादून।
उत्त्तराखण्ड के उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ जिले में भेड़ बकरियों के चारे की खरीद में घपले का मामला सामने आया है। विभाग ने स्वीकृत दर से डेढ़ गुना मूल्य पर  पशु आहार ही नही खरीदा बल्कि नियमों के विपरीत जाकर पंजाब की फर्म से अधिक दाम पर खरीद की। इसके अलावा पशु आहार के ढुलान का भी फर्म को भुगतान किया गया। इससे पहले ढुलान का पैसा नही दिया जाता था। दो जिलों का यह हाल है। शेष 11 जिलों की तस्वीर भी जल्द सामने आने की उम्मीद है।

pdf-sheep

सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में अधिक मूल्य पर राज्य से बाहर की फर्म से पशु आहार खरीदे जाने व ढुलान पर पीपल फॉर एनिमल्स की ट्रस्टी गौरी मौलेखी ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को पत्र लिख जांच की मांग की है।

जनपद उत्तरकाशी एवं पिथौरागढ़ में राजकीय भेड़ बकरी प्रक्षेत्र में पशु आहार खरीद प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी सामने आई है। 2019-20 में उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ में  1400 रुपया प्रति कुन्तल अधिक की दर से पशुओं की खाद्य सामग्री खरीदी गई। इसके अलावा पशु आहार ढुलान में पांच गुना से अधिक धनराशि सरकारी खजाने से निकाली गई।

 

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने सहकारी समितियों से सामग्रियों के क्रय की नीति को बढ़ावा दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में, सहकारी समितियों से बाजार भाव की तुलना में 15% अधिक दर पर भी राजकीय खरीद की जाने की अनुमति है।

Uttarakhand sheep and goat board

इसी नीति के तहत वर्ष 2018-19 तक मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, उत्तरकाशी तथा मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, पिथौरागढ़ द्वारा सहकारी विभाग उत्तराखंड द्वारा संचालित पशु आहार निर्माणशाला – रुद्रपुर, जनपद उधमसिंहनगर से स्वीकृत शासकीय दर रु0 2050 प्रति कुंतल की दर से उक्त भेड़ बकरी प्रक्षेत्रों हेतु पशु आहार का क्रय किया जा रहा था। लेकिन 2019-20 में प्रदेश की पशु आहार निर्माणशाला के बजाय पंजाब से 3204 रुपए प्रति कुंतल की दर से पशु आहार खरीदा गया।

उत्तरकाशी जिले की चारा खरीद व ढुलान

गौरी मौलेखी का कहना है कि 19 अक्टूबर 2020 को उत्तरकाशी के
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी से आरटीआई के तहत सूचना मांगी गई थी।
जवाब में बताया गया कि जनपद के थलकुण्डी स्थित राजकीय भेड़ प्रक्षेत्र हेतु वित्तीय वर्ष 2019-20 में उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड द्वारा निर्गत क्रय आदेशों के अनुरूप पंजाब की सरदार फीड निर्माता मे0 सुधर्मा इंडस्ट्रीज, खन्ना (पंजाब) से रु0 3204 प्रति कुंतल की दर से 191 कुंतल (19.1 टन) पशु-आहार क्रय किया गया।

यह भी हैरानी की बात है कि पशु आहार निर्माता का आपूर्तिकर्ता देहरादून में स्थित है फिर भी आश्चर्यजनक रूप से देहरादून से उत्तरकाशी तक मात्र 150 किलोमीटर की दूरी तथा मात्र 19.1 टन पशु आहार के ढुलान हेतु रु0 96,264 का भुगतान किया गया जो वास्तविक बाजार भाव की तुलना में 5 गुने से भी अधिक है।

यही नहीं, उत्तरकाशी जिले के डुंडा राजकीय बकरी प्रक्षेत्र ने भी उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड द्वारा मात्र 38 कुंतल (3.8 टन) पशु आहार वित्तीय वर्ष 2019-20 में पंजाब की सरदार फीड निर्माता मे0 सुधर्मा इंडस्ट्रीज, खन्ना (पंजाब) से रु0 3033 प्रति कुंतल की दर से क्रय किया गया जिसके ढुलान हेतु रु0 19,152 जो कि बाजार भाव से 5 गुना अधिक भुगतान किया गया।

पिथौरागढ़ में चारा खरीद व ढुलान

पत्र में पिथौरागढ़ जिले में हुई गड़बड़ी का भी विस्तार से जिक्र किया गया है। पिथौरागढ़ के
मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने आरटीआई के जवाब में बताया कि जिले के बारापट्टा स्थित राजकीय भेड़ प्रक्षेत्र हेतु 146.5 कुंतल (14.65 टन) पशु-आहार के क्रय हेतु रु0 3204 प्रति कुंतल की दर से पंजाब की सरदार फीड निर्माता मे0 सुधर्मा इंडस्ट्रीज, खन्ना (पंजाब) से खरीद की गयी।

यद्यपि पशु आहार निर्माता का आपूर्तिकर्ता देहरादून का निवासी है फिर भी आश्चर्यजनक रूप से देहरादून से पिथौरागढ़ तक मात्र 700 किलोमीटर की दूरी तथा मात्र 14.65 टन पशु आहार के ढुलान हेतु रु0 73,836 का भुगतान किया गया जो वास्तविक बाजार भाव की तुलना में 5 गुने से भी अधिक है।

इसके अलावा पांगू स्थित राजकीय भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र हेतु 207 कुंतल (20.7 टन) पशु-आहार के क्रय हेतु रु0 3204 प्रति कुंतल की दर से पंजाब की सरदार फीड निर्माता मे0 सुधर्मा इंडस्ट्रीज, खन्ना (पंजाब) से खरीद की गयी एवं इसके ढुलान हेतु भी रु0 104,328 का व्यय राजकीय कोष से किया गया।

गौरी मौलेखी ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड द्वारा ऐसे अनेकों प्रकरणों में भारी भ्रष्टाचार एवं अनियमितताएं बरती जा रही हैं । वर्ल्ड बैंक के धन का अपव्यय किया जा रहा है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *