70 डेथ बैकलॉग की भी दी हुई है आज के बुलेटिन में। इसे मिलाकर कुल 134 कोरोना मृत्यु हुई।
मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना-कोविड में अभिभावक को खो चुके बच्चों को 21 साल तक शिक्षा व भरण पोषण की जिम्मेदारी सरकार की होगी। ऐसे अनाथ बच्चों को 5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा। प्रतिमाह 3 हजार रुपए भरण पोषण को मिलेगा। वयस्क होने तक पैतृक संपत्ति बेचने का अधिकार किसी को नही होगा।
सोनिया गांधी ने भेजा स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की धर्मपत्नी के नाम शोक संदेश। गत दिवस 94 साल के प्रसिद्ध पर्यावरणविद बहुगुणा की कोरोना से मृत्यु हो गयी थी।
उत्त्तराखण्ड में मेडिकल ऑक्सीजन ऑडिट उपसमूह का गठन
उत्त्तराखण्ड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित
देहरादून के प्रसिद्ध सर्जन डॉ के के टम्टा गरीबों को राशन देंगे और सुबह 8 से रात 8 बजे तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श भी देंगे। उनका मोबाइल नंबर है- -9720657044
उत्त्तराखण्ड विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व दर्जाधारी जगमोहन सिंह का कोरोना से निधन । कोटद्वार निवासी जगमोहन सिंह नेगी का मैक्स अस्पताल में चल रहा था इलाज
प्रसिद्ध पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा से पूर्व में कई गई बातचीत, देखें वीडियो,clik below news link
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में शनिवार को कोरोना से 64 मौत की खबर है। 2903 लोग positive चिन्हित किये गए। 70 डेथ बैकलॉग की भी दी हुई है। इसे मिलाकर कुल 134 कोरोना मृत्यु हुई।
सीएम वात्सल्य योजना
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की घोषणा की है। यह योजना उन अनाथ बच्चों के लिए है, जिन्होंने कोविड -19 के संक्रमण से अपने माता – पिता को खोया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के ऐसे अनाथ बच्चों की आयु 21 वर्ष होने तक उनके भरण पोषण, शिक्षा एवं रोजगार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। ऐसे बच्चों को प्रतिमाह 3000 रुपए भरण- पोषण भत्ता दिया जाएगा। इन अनाथ बच्चों की पैतृक संपत्ति के लिए नियम बनाए जायेंगे कि, उनके वयस्क होने तक उनकी पैतृक संपत्ति को बेचने का अधिकार किसी को नहीं होगा। यह जिम्मेदारी संबंधित जिले के जिलाधिकारी की होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु कोविड -19 संक्रमण के कारण हुई है उन बच्चों को राज्य सरकार की सरकारी नौकरियों में 05 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जायेगा।
साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में ऐसे बच्चों को भी प्रतिमाह 3000 रुपए का भरण -पोषण भत्ता दिया जायेगा। जिनके परिवार में कमाने वाला एकमात्र मुखिया था और जिनकी मृत्यु कोविड -19 संक्रमण से हुई हो।
उत्त्तराखण्ड में मेडिकल ऑक्सीजन ऑडिट उपसमूह का गठन
उत्त्तराखण्ड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित
उत्त्तराखण्ड विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व दर्जाधारी जगमोहन सिंह का निधन । कोटद्वार निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता जगमोहन सिंह नेगी का मैक्स अस्पताल में चल रहा था इलाज
ब्लैक फंगस पर कांग्रेस का धरना
ब्लैक फंगस से निबटने के सरकार के दावे खोखले, लोग इंजेक्शन के लिए दो दिनों से भटक रहे । प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना बैठे सीएमओ दफ्तर में धरने पर, सीएमओ व डिप्टी सीएमओ का किया घिराव, डीजी हैल्थ के आश्वासन पर एक घण्टे बाद किया धरना समाप्त
सोनिया गांधी ने भेजा स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की धर्मपत्नी के नाम शोक संदेश
सोनिया जी ने अपने पत्र में श्रीमती विमला बहुगुणा को लिखा
प्रिय श्रीमती बहुगुणा,
श्री सुंदरलाल बहुगुणा के निधन के साथ, हमारे देश ने एक महान व्यक्ति को खो दिया है, जिन्होंने हमें अहिंसक प्रतिरोध के अपने गहरे गांधीवादी मूल्यों से प्रेरित किया, जिन्होंने हमारे पर्यावरण की रक्षा और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के महत्वपूर्ण महत्व के लिए हमारी आंखें खोलीं, और जिन्होंने संरक्षण, वनों की सुरक्षा और हिमालय की पारिस्थिति की एक जन आंदोलन, जिसमें आपके सुदरलालजी की साहसी पत्नी विमला के नेतृत्व में महिलाओं ने इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सुंदरलाल बहुगुणा जी का जीवन उनका संदेश था, उनके उद्देश्य की पवित्रता, उनके दृढ़ विश्वासों का साहस, और उनकी सोच की दूरदर्शी प्रकृति उन सभी महान कार्यों में चमकती थी जिनके लिए उन्होंने इतनी भक्ति, जुनून और ऊर्जा के साथ काम किया था। कोई आश्चर्य नहीं कि उनके काम का न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में इतना प्रभाव पड़ा। अब हम देखते हैं कि पर्यावरण संरक्षण और पारिस्थितिक संतुलन पर अपने कई विचारों में वह अपने समय से कितने बुद्धिमान और आगे थे।
श्रीमती इंदिरा गांधी, जिन्होंने पर्यावरण के मामलों पर सुंदरलाल जी के विचारों की सराहना की और वास्तव में उन्हें साझा किया, सुंदरलाल जी और राजीव जी के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा थी और मैंने भी उन्हें सर्वोच्च सम्मान में रखा। श्री सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति का सम्मान करने और उनकी बहुमूल्य विरासत को जीवित रखने का सबसे उपयुक्त तरीका यह है कि हम सभी अपने जंगलों और पहाड़ों और नदियों, हमारे वनस्पतियों और जीवों का सम्मान करने का संकल्प लें, जिन्हें उन्होंने पोषित करने और संरक्षित करने के लिए अपने पूरे जीवन का प्रयास किया।
हंस फाउंडेशन ने दून मेयर को दिए मास्क, सेनेटाइजर
हंस फाउंडेशन के संस्थापक पूज्य भोले जी महाराज एवं पूज्य माता मंगला जी द्वारा आज मेयर सुनील उनियाल गामाजी को जनसेवार्थ हेतु 1000 कपड़े के मास्क, 1000 सैनिटाइजर की बोतल,100 ऑक्सिमीटर एवं 200 डिजिटल थर्मामीटर प्रदान किए गए। हंस फाउंडेशन द्वारा मौजूदा कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न हुई इन विषम परिस्थितियों में जनहित में समर्पित इस कार्य हेतु मेयर श्री सुनील उनियाल गामाजी ने आदरणीय भोले जी महाराज एवं आदरणीय माता मंगला जी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
Pls clik, more news-प्रसिद्ध पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा से पूर्व में कई गई बातचीत, देखें वीडियो। उत्त्तराखण्ड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित
पड़ताल कोरोना डेथ-बड़े धोखे हैं इस राह में,बाबू जी सच सच बताना
स्मृति शेष- बुड्ढे की बात और आंवले का स्वाद बाद में पता चलता है…
मुखिया को खो चुके बच्चों की सहायता करेगी सरकार,ब्लैक फंगस महामारी घोषित
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245