उपनल आंदोलन- पानी टँकी…कोरोना.. कर्फ्यू.. वादा और धरना समाप्त

देखें वीडियो- कर्मचारी नेताओं की धरना समाप्ति की घोषणा। कहा, 22 अप्रैल की कैबिनेट फैसले का इंतजार। जरूरत पड़ी तो फिर होगा आंदोलन।

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह व गणेश जोशी ने धरना स्थल पर पहुंच दिया ठोस आश्वासन । शनिवार की देर रात हुई धरना समाप्ति की घोषणा।

तीरथ कैबिनेट निकालेगी ठोस रास्ता। कोर्ट में भी गए हैं उपनलकर्मी

नियमितीकरण व समान कार्य समान वेतन दिए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से धरने पर बैठे थे  उपनल कर्मचारी। प्रदेश के कई विभागोंमें लगभग 22 हजार हैं उपनलकर्मी। शनिवार को सीएम आवास कुव्ह कर किया था जबरदस्त प्रदर्शन।

अविकल उत्तताखण्ड

देहरादून। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच दो मंत्रियों के ठोस आश्वासन के बाद आंदोलित उपनलकर्मियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है।

सोमवार से सभी उपनल कर्मी अपने अपने कार्यालय ज्वाइन करेंगे। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आंदोलित उपनलकर्मी भी आंदोलन के स्वरूप पर मंथन भी कर रहे थे।

तीरथ सरकार के दो मंत्रियों से बातचीत के बाद उपनल कर्मियों का 56 दिनों से चला आ रहा धरना शनिवार की देर रात समाप्त हो गया। मंत्रियों ने उपनल कर्मियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। कैबिनेट में विचार किया जाएगा। किसी भी उपनलकर्मियों को निकाला नहीं जाएगा और न ही वेतन काटा जाएगा।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी व वन मंत्री हरक सिंह रावत रात 8:30 बजे पहुंचें धरना स्थल.पर पहुचे और 56 दिन से धरने पर बैठे उपनल कर्मचारियों को संबोधित किया।।

देखें वीडियो

धरना समाप्ति की घोषणा करते उपनल नेता

वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत एवं सैनिक कल्याण मंत्री  गणेश जोशी जी के आश्वासन के बाद उपनल कर्मियों ने 56 दिनों से चल रहे हैं अपने धरने को समाप्त करने की घोषणा की।

इससे पूर्व, शनिवार की दोपहर उपनलकर्मियों ने सीएम आवास कूच कर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। और पानी की टंकी पर चढ़कर प्रशासन की सांसें अटका दी थी।

पानी की टंकी पर चढ़े थे उपनल कर्मचारी, मौके पर अफरा-तफरी

तीन उपनल कर्मचारी सर्वे चौक के पास पानी की टंकी पर चढ़ गए थे।  अन्य उपनल कर्मचारी टंकी के नीचे बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी में जुट गए।

समान कार्य समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर 54 दिनों से धरने पर बैठे उपनल कर्मचारियों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा।  प्रदेशभर से आए उपनल कर्मचारियों ने परेड ग्राउंड में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। हालांकि, पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया था।

शाम को उपनल कर्मचारी फिर से सर्वे चौक के पास समाज कल्याण के दफ्तर के पास पहुंचे। इनमें से तीन कर्मचारी वहां पानी की टंकी पर चढ़ गए। इससे पुलिस-प्रशासन के हाथ पांव फूल गये।

देर रात सरकार की ओर से आश्वासन मिलने के बाद  उपनलकर्मियों ने धरना समाप्ति की घोषणा के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया।

Pls clik, खास खबर और शेयर भी करिये

कोरोना कर्फ्यू के साये में होगा NDA exam, चाय-पानी के लिए भटकेंगे छात्र-अभिभावक

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *