कोरोना कर्फ्यू के साये में होगा NDA exam, चाय-पानी के लिए भटकेंगे छात्र-अभिभावक

कैंडीडेट को एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र पहुंचाने की व्यवस्था करे प्रशासन। सीएम तीरथ रावत ने प्रशासन को वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए

कर्फ्यू के कारण होटल व चाय-पानी की दुकान बंद होने से अभ्यर्थी व अभिभावक होंगे गर्मी में परेशान

संघ लोक सेवा आयोग UPSC आयोजित करता है राष्ट्रीय स्तर का NDA एग्जाम। लाखों छात्र सेना में अफसर बनते है इस exam को पास करके।

देश के विभिन्न हिस्सों में संडे कर्फ्यू लगाने से पहले रणनीतिकार यह भूल गए कि 18 अप्रैल को अति महत्वपूर्ण देशव्यापी NDA परीक्षा के देहरादून, उत्त्तराखण्ड में भी केंद्र है। दिल्ली समेत कई अन्य राज्य वीकेंड कर्फ्यू लगा चुके हैं। लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण UPSC ने NDA की परीक्षा स्थगित नहीं की। और सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को exam कराने व अभ्यर्थियों को केंद्रों तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए। साथ ही एडमिट कार्ड को ही कर्फ्यू पास मानने को कहा गया

इधर, संडे कोरोना कर्फ्यू की घोषणा होते ही स्थानीय व अन्य जगह से आये अभ्यर्थियों व अभिभावक भी परेशान हुए। 18 अप्रैल को एक समस्या यह भी आएगी कि बच्चे परीक्षा केंद्र में होंगे और अभिभावक इन केंद्रों के बाहर परीक्षा खत्म होने के इंतजार में बैठे रहेंगे। कर्फ्यू के कारण होटल, चाय पानी की दुकान बंद होने से इनके सम्मुख भोजन की भी भारी समस्या रहेगी। 18 अप्रैल को प्रशासन को भी NDA परीक्षा के इंतजामों से भी जूझना होगा। NDA परीक्षा में अमूमन 16 से 18 साल के छात्र ही हिस्सा लेते हैं।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। कोरोना के खौफ के चलते उत्त्तराखण्ड सरकार ने रविवार को कर्फ्यू की बेशक घोषणा कर दी हो। लेकिन शासन को 18 अप्रैल को होने वाली NDA परीक्षा का ध्यान नहीं रहा। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली राष्ट्रीय डिफेंस अकादमी की इस परीक्षा का केंद्र देहरादून में भी है। कर्फ्यू की घोषणा होते ही देहरादून पहुंचे हजारों अभ्यर्थियों व अभिभावकों के सामने भारी संकट खड़ा हो गया। सम्भवतः राज्य सरकार की मशीनरी कर्फ्यू कगने से पहले NDA परीक्षा की 18 अप्रैल की डेट को भूल गयी। बाद में भूल का अहसास होते ही शासन-प्रशासन हरकत में आये और सांय 8.30 बजे सीएम तीरथ रावत ने डीएम देहरादून को निर्देश दिए कि NDA के युवा अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षा केन्द्र तक जाने की अनुमति दी जाय। साथ ही वाहनों की व्यवस्था भी की जाय।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 18 अप्रैल को होने वाली एनडीए परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षा केन्द्र जाने की अनुमति दी जाए। रविवार के लाकडाऊन के कारण एनडीए परीक्षा का कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। साथ ही परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

खास खबर-pls clik

गंभीर कोरोना – उत्त्तराखण्ड में 37 की मौत, कुम्भ नहाए सैकड़ों साधु पॉजिटिव

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *