प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी घोषणाएं- 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन, नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को हर महीने मुफ्त अनाज
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21 जून से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। इसके अलावा नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जाएगा।
आज देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले काफी समय से देश लगातार जो प्रयास और परिश्रम कर रहा है, उससे आने वाले दिनों में वैक्सीन की सप्लाई और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। आज देश में 7 कंपनियाँ, विभिन्न प्रकार की वैक्सीन्स का प्रॉडक्शन कर रही हैं। तीन और वैक्सीन्स का ट्रायल भी एडवांस स्टेज में चल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारे देश ने वैज्ञानिकों ने ये दिखा दिया कि भारत बड़े-बड़े देशों से पीछे नही हैं। आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो देश में 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
पीएम मोदी ने कहा कि हर आशंका को दरकिनार करके भारत ने एक साल के भीतर ही एक नहीं बल्कि दो मेड इन इंडिया वैक्सीन्स लॉन्च कर दी।
पीएम मोदी ने कहा, बीते सौ वर्षों में आई ये सबसे बड़ी महामारी है, त्रासदी है। इस तरह की महामारी आधुनिक विश्व ने न देखी थी, न अनुभव की थी। इतनी बड़ी वैश्विक महामारी से हमारा देश कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा है।
Pls clik
कोरोना से 21 व ब्लैक फंगस से 1मौत,बैकलॉग डेथ 11
ब्रेकिंग- दुकानें खुलने की नई गाइड लाइन-देखें समय और दिन
उत्त्तराखण्ड में खुलने वाली है शराब की दुकान, कर्फ्यू 15 जून तक
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245