फिलहाल सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होगी मुलाकात,दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे दिल्ली
इससे पूर्व भी सीएम त्रिवेंद्र रावत भी गाय के ऑक्सीजन छोड़ने वाले बयान को लेकर जबरदस्त चर्चा में आये थे।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। मुख्यमंत्री बनने के बाद फटी जीन्स व शॉर्ट्स को लेकर देश विदेश में चर्चा में आये उत्त्तराखण्ड के सीएम तीरथ रावत शुक्रवार को दिल्ली जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक सीएम की मुलाकात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होनी है। सीएम दोपहर 22 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। और एक दिन के प्रवास के बाद देहरादून लौटेंगे।
यूँ तो सीएम तीरथ रावत कुछ दिन बाद दिल्ली जानेकी योजना थी। पार्टी नेतृत्व का आभार जताने के साथ केंद्रीय मंत्रियों के साथ भी विकास योजनाओं पर चर्चा करनी थी। इस बाबत अधिकारियों को तैयारी के निर्देश भी दिए गए थे। सम्भवतः सीएम तीरथ का दिल्ली दौरा 21 मार्च से शुरू होना था। लेकिन समझा यह जा रहा है कि लड़कियों के फटी जीन्स ( ripped jeans tirath rawat) के बयान के बाद संसद, राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय मीडिया, सोशल मीडिया व राजनीतिक दलों के उठाये तूफान के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम को दिल्ली बुला लिया। वैसे सल्ट उपचुनाव में प्रत्याशी चयन व अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की बात कही जा रही है।
राज्यों के चुनाव में महिलाओं से जुड़े मुद्दे पर सीएम तीरथ की टिप्पणी पर कई बड़ी हस्तियों ने विरोध जताया है। यही नही, सीएम की अपनी बेटी के साथ क्लिक की गई फ़ोटो को भी शेयर किया जा रहा है जिसमे वह शॉर्ट्स में पहने हुए है। हालांकि, सीएम तीरथ रावत के बयान के समर्थन में भी कई लोग उतरे हुए हैं। इनका कहना है कि सीएम ने भारतीय संस्कार व परिधान की वकालत की है। यही भारतीय संस्कृति है।
विपक्ष का आरोप है कि सीएम की पत्नी स्वंय मिस मेरठ रही हैं। ऐसे में उन्हें महिलाओं का सम्नां करना चाहिए। इस मुद्दे पर जया बच्चन व उनकी नातिन नव्या नंदा, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल सांसद महुआ समेत कई लोगों ने विरोध जताया है।ripped jeans tirath rawat
यही नही, सीएम तीरथ रावत ट्विटर व फेसबुक में टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं। कुछ दिन पहले देहरादून में हुए एक कार्यक्रम में सीएम तीरथ ने यह बयान दिया था। गौरतलब है कि सीएम तीरथ ने दस मार्च को शपथ ली थी। प्रधानमंत्री मोदी को भगवान मानने वाले बयान को लेकर भी सीएम खूब चर्चा में आ ये।
इससे पूर्व भी सीएम त्रिवेंद्र रावत भी गाय के ऑक्सीजन छोड़ने वाले बयान को लेकर जबरदस्त चर्चा में आये थे।ripped jeans tirath rawat
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245