ब्रेकिंग-पूर्व आईएफएस आरबीएस रावत बनेंगे सीएम तीरथ के सलाहकार

पूर्व पीसीसीएफ आरबीएस रावत पूर्व सीएम हरीश रावत के कार्यकाल में 2014 में अधीनस्थ सेवा आयोग के अध्य्क्ष बने थे। 2016 में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के बाद दिया था इस्तीफा

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। शपथ ग्रहण के लगभग 50 दिनों में सीएम तीरथ रावत ने किचन कैबिनेट बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। सब कुछ ठीक ठाक रहा और कोई विघ्न बाधाएं नहीं आयी तो जल्द ही वन विभाग के पूर्व हेड पीसीसीएफ आर बी एस रावत को तीरथ रावत के सलाहकार की भूमिका में नजर आएंगे। पुष्ट सूत्रों के अनुसार आरबीएस रावत की सीएम के सलाहकार की कुर्सी पर जल्द ताजपोशी होने जा रही है।

पूर्व IFS आरबीएस रावत

आरबीएस रावत को हरीश रावत सरकार में भी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। 2014 से 2016 तक वे इस पद पर रहे।  उनके कार्यकाल में ग्राम विकास पंचायत अधिकारी के 190 पदों पर हुई भर्ती विवादों में आ गयी थी। इसी भर्ती घोटाले के प्रकाश में आने के तुरंत बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। राजनीतिक दबाव भी इस्तीफे की एक वजह माना गया। यह परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी।

इस मामले की शासन मे वरिष्ठ IAS रणवीर सिंह ने जांच की थी। जांच में अभ्यर्थियों की OMR शीट में छेड़छाड़ की पुष्टि हुई थी। बाद में लखनऊ की फोरेंसिक लैब ने भी तथ्यों की जांच की थी। फोरेंसिक लैब की जांच रिपोर्ट में भी गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी। फिलहाल, इस भर्ती घोटाले की विजिलेंस जांच चल रही है। लेकिन अभी तक दोषी पकड़ में नही आये।

बाद में वरिष्ठ नौकरशाह अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की रद्द परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया था।

सूत्र बताते हैं कि आयोग के अध्यक्ष पद से रातों रात इस्तीफा देने के बाद वन विभाग के पूर्व आलाधिकारी आरबीएस रावत ने संघ से नजदीकी बढ़ानी शुरू की। वे केंद्र सरकार की वन पर्यावरण समितियों -जैव विविधता की मोनीटरनिंग बॉडी में भी रहे। उनकी संभावित ताजपोशी के पीछे संघ की मजबूत लाबी का हाथ बताया जा रहा है। वन विभाग के हेड रहे आरबीएस रावत की अपने महकमे में छवि बेहतर मानी जाती रही है। उनकी ताजपोशी के बाद सीएम तीरथ रावत आने वाले दिनों में अपनी कोर टीम को फाइनल शक्ल देंगे।

Pls clik, खास खबरें

अब मंत्री जिलों में करेंगे कोरोना से दो दो हाथ, जल्द मिलेंगे 1400 ऑक्सीजन बेड व आईसीयू

कोरोना में बेसहारा गौवंश को मिले चारा, डॉ नयाल बने पशुपालन निदेशक

उत्त्तराखण्ड की चारधाम यात्रा स्थगित, कपाट समय से खुलेंगें-तीरथ

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *