ब्रेकिंग- IPS सुबोध कुमार बने CBI के नए चीफ,देखें आदेश

नई दिल्ली (एजेंसी)। वर्तमान में CISF के चीफ व 1985 बैच के IPS सुबोध कुमार जायसवाल CBI के नये डायरेक्टर होंगे। वे दो साल तक इस पद पर रहेंगे। सुबोध कुमार जायसवाल महाराष्ट्र के DGP और ATS चीफ रह चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाई लेवल कमिटी की मीटिंग में इसका फैसला लिया गया। इस कमिटी में भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमना और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल थे।

CBI डायरेक्टर की दौड़ में उत्तर प्रदेश के DGP एचसी अवस्थी, SSB के DG कुमार राजेश चंद्रा और गृह मंत्रालय के विशेष सचिव वीएसके कौमुदी आगे चल रहे थे, लेकिन आखिर में सुबोध कुमार जायसवाल का नाम फाइनल किया गया।

Pls clik

सनसनी- भाजपा विधायक, वीडियो , फिरौती ड्रामे में पार्टी नेत्री व 5 अरेस्ट

कोरोना-81 आज की व 12 बैकलॉग मिलाकर कुल 93 डेथ। ब्लैक फंगस से अभी तक 11 मौत। 2756 positive

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *