आशारोड़ी- मोहण्ड के बीच मोबाइल टावर लगते ही बजेगी मोबाइल घण्टी

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा जल्द लगेंगे मोबाइल टावर

आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल बने CBI चीफ।pls clik below news link

भाजपा विधायक से डेढ़ करोड़ की फिरौतिमें भाजपा नेत्री गिरफ्तार। pls clik below news link

बैकलॉग कोरोब डेथ की संख्या पहुंची 441,सिस्टम खामोश, pls clik below news link

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।बहुत जल्द उत्त्तराखण्ड-उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे आशारोड़ी डाटकाली – मोहण्ड तक मोबाइल टावरों की स्थापना हो जाएगी। 12 किलोमीटर के इस वन्य क्षेत्र मैं संचार सुविधा प्रारम्भ कराने की जानकारी राज्यसभा सांसद बलूनी ने दी। ऐसा होने पर इस इलाके में मोबाइल नेटवर्क काम करने लगेगा। अभी तक इस 12 किमी के पैच में संचार सुविधा नही होने से काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

सांसद बलूनी ने बताया कि भारतीय दूरसंचार विभाग और रिलायंस टेलीकॉम ने इस क्षेत्र में 5 से 7 स्थान चिन्हित किए हैं, जिसमें से तीन लोकेशन उत्तराखंड वन विभाग की सीमा के अंतर्गत है और उसका राज्य सरकार के द्वारा तेजी से भूमि हस्तांतरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश वन विभाग की सीमा के अंदर आने वाली 4 लोकेशन के लिए उत्तर प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने सहर्ष सहमति देते हुए अपने अधिकारियों को उक्त क्षेत्र में सहयोग करने का निर्देश दिया है। बहुत जल्द उत्तर प्रदेश सरकार की अनापत्ति और अन्य औपचारिकताएं पूर्ण हो जाएंगी जिसके बाद तेजी से टावरों की स्थापना का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।

सांसद बलूनी ने बताया कि दोनों राज्यों की सरकारों की त्वरित संस्तुति से शीघ्र ही आमजन को दूरसंचार सेवा का लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान के सकारात्मक सहयोग व त्वरित रूप से प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के प्रयास से उम्मीद जगी है कि सरकारी भूमि हस्तांतरण प्रक्रियाओं के बाद दूरसंचार कंपनियां इस कार्य में तेजी दिखाएंगी।

Pls clik

ब्रेकिंग- IPS सुबोध कुमार बने CBI के नए चीफ,देखें आदेश

सनसनी- भाजपा विधायक, वीडियो , फिरौती ड्रामे में पार्टी नेत्री व 5 अरेस्ट

कोरोना-81 आज की व 12 बैकलॉग मिलाकर कुल 93 डेथ। ब्लैक फंगस से अभी तक 11 मौत। 2756 positive

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *