मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने 18 मई को इस्तीफा दिया था। बाद में सीएम तीरथ के प्रमुख सलाहकार बने
उत्त्तराखण्ड राज्य सूचना आयोग में सिर्फ दो आयुक्त। कई सुनवाई के मामले लंबित।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड राज्य सूचना आयुक्त जेपी ममगाईं को मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त जिंम्मेदारी दी गयी है। राज्यपाल की अनुमति के बाद प्रभारी सचिव पंकज पांडेय ने इस आशय के आदेश जारी किए। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड राज्य सूचना आयोग में मुख्य आयुक्त रहे शत्रुघ्न सिंह ने 18 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में शात्रीघन सिंह सीएम तीरथ के प्रमुख सलाहकार बनाये गए।
प्रभारी सचिव पंकज पांडेय की ओर से जारी आदेश मे कहा गया है कि अस्थायी व्यवस्था के आधार पर नये राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के उपरांत कार्यभार ग्रहण करने अथवा कार्यकाल पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो, श्री जे0पी0 ममगाई, राज्य सूचना आयुक्त, को राज्य सूचना आयोग के कार्यों का साधारण अधीक्षण, निदेशन और प्रबंध करने हेतु नामित किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
आदेश के अनुसार जे०पी० मंमगाई, राज्य सूचना आयुक्त को कोई अतिरिक्त वेतन एवं अन्य प्रासंगिक भत्ते अनुमन्य नहीं होंगे।
मौजूदा समय में राज्य सूचना आयोग में आयुक्त जेपी ममगाईं व चंद्र सिंह नपलच्याल ही कामकाज देख रहे हैं। जबकि छोटे राज्य में कम से कम 5 सूचना आयुक्त की नियुक्ति का प्रावधान है। आयोग में आयुक्तों की कमी की वजह से कई मामले पेंडिंग हैं। पूर्व में मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यकाल में शासन को रिक्त पदों पर सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के बाबत पत्र भी लिखे थे लेकिन शासन में कोई हरकत नहीं हुई थी।
Pls clik
44 कोरोना मौत, 1156 positive, सीएम तीरथ ने जाना टिहरी का हाल
1 जून को स्टेशनरी व दो दिन परचून दुकान खुलेंगी,कर्फ्यू 8 जून तक,देखें आदेश
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245