ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से प्रभावित गांवों की मदद में उतरा “कुटुंब “

रेल विकास निगम के सहयोग से 57 गांवों के ग्रामीणों को बांटी जा रहे कोविड मेडिकल उपकरण

डबरा, चौबट्टाखाल का आदमखोर गुलदार की 10 घण्टे की कहानी, पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर करें क्लिक

अविकल उत्त्तराखण्ड

श्रीनगर/रुद्रप्रयाग। कोरोनाकाल में कुटुंब संस्था ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के मध्य स्थित गांवों के लोगों को जरूरी मेडिकल उपकरण बांटे।

   रेल विकास निगम की हेल्प से कुटम्ब संस्था ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन के बीच के चार जिलों टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग व चमोली के 57 गांवों के प्रभावित लोगों को कोरोना मेडिकल उपकरण वितरित करेगी।

रेल विकास निगम के डीजीएम हिमांशु बडोनी ने बताया कि  कि 125 किलोमीटर रेल मार्ग की दूरी पर बसे गांवों में साढ़े छह हजार परिवारों की सूची जुटाई जा रही है ।

कुटुम्ब संस्था रेल लाइनर से प्रभावित ग्रामीणों को दवाइयां, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन कंसंसट्रेटर व नेबुलाइजर वितरित कर रहे हैं।

आरवीएनएल के सहयोग से कटुम्ब एनजीओ ने रुद्रप्रयाग जिले के माधवाश्रम कोविड हॉस्पिटल को 10 ऑक्सीमीटर तथा 5 रेगुलेटर दिए । रेलवे से संजय नेगी ने बताया कि वे इससे पूर्व एनजीओ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीमीटर और नेबुलाइज़र भी वितरित किए जा चुके हैं। संस्था से जुड़े विनय उनियाल, पीपी बडोला (railway) सुरेंदर कोहली व राजेज़ह नेगी गांवों की सूची बनाकर आवश्यक सामग्री वितरित कर रहे हैं।

खास खबरों के लिए करें क्लिक

Pls clik

ब्रेकिंग- सुबह महिला को मारने वाली मादा गुलदार सांझ ढलते ही हुई ढेर

कोरोना से 15 की मौत,388 पॉजिटिव,ब्लैक फंगस से 6 की डेथ

हम नहीं सुधरेंगे बल्ल…इस बार सचिव दिलीप जावलकर को कोर्ट की फटकार

लॉकडाउन में बेरोजगार हुई हरियाणवी मॉडल ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *