सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 28 जनवरी को करेंगे जनता को समर्पित, डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा पर्यटकों के लिए तैयार है पौड़ी। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बुधवार की रात कंडोलिया थीम पार्क का दौरा।
अविकल उत्त्तराखण्ड
कंडोलिया, पौड़ी। इसे कहते हैं जंगल में मंगल। कोरोना के पीक दौर में कंडोलिया में हौले हौले उतर रहा है एक ख्वाब…इस ब्रेकिंग टाइटल से एक खबर लिखी। बीते कई सालों से पौड़ी के बड़े बड़े सूरमाओं के बावजूद पर्यटन के लिहाज से इस नेचुरल ब्यूटी से भरपूर पहाड़ी इलाकें में सन्नाटा ही पसरा रहा था। लिहाजा कंडोलिया के थीम पार्क को लेकर उत्सुकता जगी।

चूंकि, लॉकडौन में लोग घर पर ही थे लिहाजा खबर पढ़ी भी गयी और कुछ संशययुक्त टिप्पणियां भो सामने आई।
इतने साल में निराश हो चुके लोगों को यह अनदेखा ख्वाब के सच होने का यकीन ही नहीं था। बहरहाल, ख़्वाब कंडोलिया के देवदार के जंगलों में उतर ही गया।
इस थीम पार्क को सीएम त्रिवेंद्र रावत गुरुवार 28 जनवरी को जनता को समर्पित करेंगे। पौड़ी के डीएम धीराज गर्ब्याल ने इस थीम पार्क के अलावा पर्यटन से जुड़ी कुछ अन्य योजनाओं को भी पंख लगाए।नवंबर में बिलखेत, सतपुली में नयार घाटी महोत्सव इसकी मिसाल रहा।

पौड़ी के कंडोलिया पार्क में स्केटिंग, थिएटर, स्विस कॉटेज, रेस्टॉरेंट, musical फाउंटेन, साइकिलिंग ट्रैक के अलावा बहुत कुछ है। अपने तरह का यह थीम पार्क स्वागत के लिए तैयार है…इक ख्वाब जो धरती उतरा..तो देखिए अपनी ही आंखों से…..




कंडोलिया में उतर रहा ख्वाब, plss clik
पौड़ी के कंडोलिया पार्क में ओपन स्केटिंग का ट्रायल शुरू, पार्क का जल्द होगा लोकार्पण
.तो पौड़ी में दिखेगा हेरिटेज स्ट्रीट मार्किट . अपर बाजार , माल व धारा रोड की बदलेगी सूरत
नैनीडांडा और नीदरलैंड का सेब.अगस्त क्रांति के दिन शुभ कार्य सम्पन्न, वीडियो देखें

