अविकल उत्त्तराखण्ड
कोविड-19 नजर सीएम सिंह रावत ने निजी अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया मंगलवार की सुबह 8:00 बजे सीएम अचानक से निजी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे वहां उन्होंने कोविड-19 के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
एनर्जी के निदेशक डॉ कृष्ण अवतार से उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं के बारे में चर्चा की कोविड व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए बाद में सीएम ने अपना चेकअप भी कराया सीएम के साथ उनके निजी सचिव निजी डॉक्टर एनएस बिष्ट मौजूद थे।
दर्दनाकः हवा से पेड़ टूटा, पेड़ की छांव में सो रहे पति-पत्नी और चार माह की पोती की मौत
टनकपुर। चंपावत जिले के टनकपुर में रेलवे क्षेत्र में दोपहर बाद चली तेज हवा में एक पेड़ धराशाही हो गया। पेड़ के नीचे छांव में सो रहे पति-पत्नी और उनकी चार माह की मासूम पोती की पेड़ के नीचे दबकर मौत हो गई। जबकि, वहां बैठे अन्य लोगों ने भी किसी तरह भागकर जान बचाई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक दंपति कबाड़ बिनकर गुजर-बसर करते थे।
हादसे में मारे गए लोगो ंकी शिनाख्त शाहजहांपुर के निगोई थानाक्षेत्र के मिलकिया गांव निवासी अमर सिंह (45) पुत्र प्यारे, उसकी पत्नी सुनीता (42) चार माह की पोती आशा पुत्री नरेश ने के रुप में हुई है।
Pls clik, more news
कर्नल आप के हुए, भाजपा-कांग्रेस ने एक दूसरे के घोटाले छुपाए -केजरीवाल
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245